भारतीय जूनियरों के लिए 'ऑल इंग्लैंड' में उतरने का मौका

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (00:17 IST)
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों के पास रोड टू विंबलडन इंडिया मास्टर्स के जरिए ऑल इंग्लैंड क्लब में उतरने का सुनहरा मौका रहेगा। रोड टू विंबलडन इंडिया मास्टर्स राजधानी के जिमखाना क्लब में सोमवार से 16 अप्रैल तक खेला जाएगा। रोड टू विंबलडन ऑल इंग्लैंड क्लब का अंडर-14 चैलेंज टूर्नामेंट है। भारत में इसे अखिल भारत टेनिस संघ (एआईटीए) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
 
जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर आयोजित इस टूर्नामेंट में देश के शीर्ष 16 जूनियर लड़के एवं लड़कियां हिस्सा लेंगे और दोनों वर्गों से शीर्ष दो-दो खिलाड़ी अगस्त में ऑल इंग्लैंड क्लब में होने वाले रोड टू विंबलडन फाइनल्स में उतरेंगे। पुणे, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और कोलकाता में क्वालिफाइंग टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के बाद ये शीर्ष प्रतियोगी रोड टू विंबलडन मास्टर्स के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। 
 
टूर्नामेंट निदेशक और ब्रिटेन के पूर्व डेविस कप कप्तान पॉल हचिंस ने सोमवार को जिमखाना क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विजय अमृतराज भी मौजूद थे, जो रोड टू विंबलडन कोचिंग टीम के साथ जुड़ेंगे और खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे।
 
अमृतराज ने कहा कि प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट एक शानदार मौका है। अंडर-14 स्तर के लड़के और लड़कियों को इसके जरिए ऑल इंग्लैंड क्लब में उतरने का सुनहरा मौका मिलेगा। कोचिंग टीम में अमृतराज के साथ ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब के प्रमुख कोच डेन ब्लॉक्सहैम भी रहेंगे। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख