खिलाड़ियों का ध्यान ज्यादा गोल करने पर : ओल्टमैंस

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2016 (23:00 IST)
लखनऊ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा है कि भारत की मेजबानी में होने वाले जूनियर विश्वकप टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं और उनका ध्यान अधिक से अधिक गोल करने पर केंद्रित है।
जूनियर हॉकी विश्वकप को शुरु होने में अब 10 दिन बचे हैं और भारतीय टीम इसे लेकर कोच ओल्टमैंस के नेतृत्व में कड़ा अभ्यास कर रही है। खिलाड़ियों का ध्यान अधिक से अधिक गोल करने पर केंद्रित है और वे इसी उद्देश्य को लेकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम का अभ्यास सत्र सोमवार को सुबह शुरू हुआ जो शाम तक चला। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम ने कई विभागों में दक्षिण अफ्रीका के डेव स्टेनीफोर्थ के साथ मिलकर काम किया। 
 
ओल्टमैंस ने कहा कि सर्कल में अधिक से अधिक गोल करने के लिए हमने खिलाड़ियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है। खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित है और वे अपना पूरा ध्यान अधिक से अधिक गोल पर केंद्रित किए हुए है। 2 दिसंबर को हमें अर्जेंटीना के साथ एक अभ्यास मैच खेलना है जो अगले मैचों के लिए अच्छी तैयारी होगी।
        
उन्होंने कहा कि यहां मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खिलाड़ी नए टर्फ के अभ्यस्त हो गए हैं जो टीम के लिए काफी सही है क्योंकि इसी मैदान पर सभी 44 मैच खेले जाएंगे। कोच ने कहा कि हम पिछले पांच दिनों से इस मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और लड़के नए टर्फ का प्रयोग कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह बिलकुल साई के बेंगलुरु के टर्फ जैसा है जहां खिलाड़ी लगभग 10 महीने तक अभ्यास कर चुके हैं। टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच पांच दिसंबर को हालैंड के खिलाफ खेलना है। ओल्टमैंस ने कहा कि हमें दो टीमों के खिलाफ ही अभ्यास मैच खेलने हैं। 
 
इसके बाद हमारे पास और कोई अभ्यास मैच नहीं है, इसलिए हम चाहेंगे कि इन मैचों में हम अच्छी तरह से लय में लौटे और अपने प्रदर्शन में और सुधार करें। भारतीय टीम ने शाम को भी नवनिर्मित पद्म मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में अभ्यास किया जहां टूर्नामेंट के अभ्यास मैच खेले जाएंगे। टीम ने फ्लड लाइट में दो घंटे तक अभ्यास किया। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख