खिलाड़ियों का ध्यान ज्यादा गोल करने पर : ओल्टमैंस

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2016 (23:00 IST)
लखनऊ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा है कि भारत की मेजबानी में होने वाले जूनियर विश्वकप टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं और उनका ध्यान अधिक से अधिक गोल करने पर केंद्रित है।
जूनियर हॉकी विश्वकप को शुरु होने में अब 10 दिन बचे हैं और भारतीय टीम इसे लेकर कोच ओल्टमैंस के नेतृत्व में कड़ा अभ्यास कर रही है। खिलाड़ियों का ध्यान अधिक से अधिक गोल करने पर केंद्रित है और वे इसी उद्देश्य को लेकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम का अभ्यास सत्र सोमवार को सुबह शुरू हुआ जो शाम तक चला। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम ने कई विभागों में दक्षिण अफ्रीका के डेव स्टेनीफोर्थ के साथ मिलकर काम किया। 
 
ओल्टमैंस ने कहा कि सर्कल में अधिक से अधिक गोल करने के लिए हमने खिलाड़ियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है। खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित है और वे अपना पूरा ध्यान अधिक से अधिक गोल पर केंद्रित किए हुए है। 2 दिसंबर को हमें अर्जेंटीना के साथ एक अभ्यास मैच खेलना है जो अगले मैचों के लिए अच्छी तैयारी होगी।
        
उन्होंने कहा कि यहां मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खिलाड़ी नए टर्फ के अभ्यस्त हो गए हैं जो टीम के लिए काफी सही है क्योंकि इसी मैदान पर सभी 44 मैच खेले जाएंगे। कोच ने कहा कि हम पिछले पांच दिनों से इस मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और लड़के नए टर्फ का प्रयोग कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह बिलकुल साई के बेंगलुरु के टर्फ जैसा है जहां खिलाड़ी लगभग 10 महीने तक अभ्यास कर चुके हैं। टीम को अपना दूसरा अभ्यास मैच पांच दिसंबर को हालैंड के खिलाफ खेलना है। ओल्टमैंस ने कहा कि हमें दो टीमों के खिलाफ ही अभ्यास मैच खेलने हैं। 
 
इसके बाद हमारे पास और कोई अभ्यास मैच नहीं है, इसलिए हम चाहेंगे कि इन मैचों में हम अच्छी तरह से लय में लौटे और अपने प्रदर्शन में और सुधार करें। भारतीय टीम ने शाम को भी नवनिर्मित पद्म मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में अभ्यास किया जहां टूर्नामेंट के अभ्यास मैच खेले जाएंगे। टीम ने फ्लड लाइट में दो घंटे तक अभ्यास किया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख