Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में रोजर फेडरर ने दिखाया चमत्कार

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में रोजर फेडरर ने दिखाया चमत्कार
, मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (18:26 IST)
मेलबर्न। स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर चमत्कार में विश्वास करते हैं और ऐसा ही चमत्कार उन्होंने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दिखाया जब इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैच प्वाइंट बचाकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
 
छह बार के चैंपियन फेडरर ने चौथे सेट में 4-5 के स्कोर पर तीन और फिर टाईब्रेकर में चार मैच प्वाइंट बचाए करारे शॉट जमाने में माहिर और कोर्ट पर चपल टैनिस सैंडग्रेन को पांच सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6 (10-8), 6-3 से हराया। 
 
फेडरर की जीत की भूख अब भी पहले की तरह बरकरार है और उन्होंने समय समय पर इसे जाहिर किया था। अपने से 10 साल छोटे और 100वीं रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ भी उन्होंने अपने जोश, जज्बे और भरोसे को दिखाकर यादगार वापसी की और 15वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में प्रवेश किया जहां उनका सामना नोवाक जोकोविच या मिलोस राओनिच से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Under 19 World Cup : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 234 की चुनौती, त्यागी ने 4 विकेट लेकर कमर तोड़ी