फेडरर, जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में, किर्गियोस से अंपायर की बातचीत पर मचा बवाल

Webdunia
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (11:52 IST)
न्यूयॉर्क। पांच बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना निक किर्गियोस से होगा, हालांकि अंपायर के किर्गियोस की मदद की पेशकश करने को लेकर विवाद पैदा हो गया।


दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को 7-5, 6-4, 6-4 से हराया। विम्बलडन चैंपियन और दो बार के अमेरिकी ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच और मारिन सिलिच भी अगले दौर में पहुंच गए। किर्गियोस ने फ्रांस के पियरे हुगुस हर्बर्ट को 4-6, 7-6, 6-3, 6-0 से मात दी।

किर्गियोस जब पहला सेट हार गए, तब अंपायर मोहम्मद लाहयानी ने उनसे कहा, मैं तुम्हारी मदद करना चाहता हूं। तुम महान खिलाड़ी हो, लेकिन अपनी रंगत में नहीं लग रहे। इससे नाराज हर्बर्ट ने कहा कि अंपायर ने सीमारेखा लांघ दी है और उन्हें ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी।

जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 6-1, 6-3, 6-7, 6-2 से हराया। अब उनका सामना सर्बिया के लासलो जेरे या फ्रांस के रिचर्ड गास्केत से होगा। जर्मनी के तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। सातवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने पोलैंड के क्वालीफायर हुबर्ट हुरकाज को 6-2, 6-0, 6-0 से हराया।

महिला वर्ग में विम्बलडन चैंपियन एंजेलिक करबर ने स्वीडन की जोहाना लारसन को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया। अब वे स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा से खेलेंगी, जिन्‍होंने ताइवान की सिएह सू वेइ को 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी। बेलारूस की एरिना सबालेंका ने वेरा ज्वोनारेवा को 6-3, 7-6 से हराया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)

अगला लेख