रोजर फेडरर फिर से टॉप टेन में

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (19:08 IST)
नई दिल्ली। ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जलैंड के रोजर फेडरर अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की बदौलत पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में लौट आए हैं। 
 
फेडरर ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को 5 सेटों के जबरदस्त संघर्ष में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता, जो 2012 के विंबलडन के बाद उनका पहला ग्रैंड स्लैम और ओवरऑल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब था। फेडरर को इस जीत से 7 स्थान का फायदा हुआ और वे 10वें नंबर पर पहुंच गए।
 
फाइनल में फेडरर से हारने वाले नडाल को 3 स्थान का फायदा हुआ और अब वे 6ठे नंबर पर पहुंच गए हैं। फेडरर के 3,260 अंक और नडाल के 4,385 अंक हैं। फेडरर पिछले वर्ष अक्टूबर तक टॉप टेन खिलाड़ियों में शामिल थे और नए साल की शुरुआत उन्होंने 16वीं रैंकिंग के साथ की थी। 
 
नडाल गत अक्टूबर तक 6ठी रैंकिंग पर थे जिसके बाद वे पहली बार वापस 6ठी रैंकिंग पर लौटे हैं। चौथे दौर में हारने वाले ब्रिटेन के एंडी मरे का शीर्ष स्थान बरकरार है जबकि दूसरे दौर में हारने वाले पिछले चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच का दूसरा स्थान भी बरकरार है। मरे के 11,540 अंक और जोकोविच के 9,825 अंक हैं।
 
सेमीफाइनल में पहुंचने वाले स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलॉस वावरिंका एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि कनाडा के मिलोस राओनिक एक स्थान गिरकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में पहुंचे बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव 2 स्थान के सुधार के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख