बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2016 (18:18 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना सोमवार को एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए जिससे उन्हें रियो ओलंपिक की पुरुष युगल स्पर्धा में सीधे प्रवेश मिल गया।
फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे बोपन्ना को शीर्ष 10 में प्रवेश के लिए गत चैंपियन  मार्शेलो मेलो और इवान डोडिज के हारने की दुआ करनी थी। मेलो और डोडिज के हारते ही बोपन्ना युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए।
 
लिएंडर पेस 5 पायदान चढ़कर 46वें स्थान पर हैं। बोपन्ना को सिर्फ शीर्ष 10 में प्रवेश ही नहीं मिला बल्कि अब उन्हें पुरुष युगल में अपना जोड़ीदार चुनने का भी विकल्प है। भारत के पूरव राजा (103), दिविज शरण (114), साकेत माइनेनी (125), जीवन नेदुंचेझियान (134) और महेश भूपति (164) अपनी रैंकिंग पर बने हुए हैं।
 
एकल में युकी भांबरी 6 पायदान खिसककर 147वें स्थान पर आ गए जबकि साकेत 150वें  और रामकुमार रामनाथन 224वें स्थान पर हैं। महिला युगल में सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड  की मार्टिना हिंगिस शीर्ष पर बनी हुई है। एकल में अंकित रैना 306वें स्थान पर हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख