नई दिल्ली। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास ने ऑस्ट्रिया में एरस्टे ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे बोपन्ना को 500 एटीपी अंकों का फायदा हुआ है।
बोपन्ना और उनके जोड़ीदार क्यूवास ने सुपर टाईब्रेकर में यह मुकाबला मार्सेलो डेमोलाइनर और सैम क्वेरी के खिलाफ संघर्षपूर्ण पुरुष एकल फाइनल में 7-6, 6-7, 11-9 से जीता। 1 घंटे 46 मिनट तक चले मैच में दोनों टीमों में किसी ने भी सर्विस नहीं गंवाई।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा कि यह जबरदस्त जीत है। यह पहला वर्ष है, जब मैंने एटीपी 250, 500 और 1,000 खिताब जीते हैं। मैंने तीनों के फाइनल में ही पहले जगह बनाई थी। पाब्लो के साथ खेलना हमेशा बढ़िया होता है।
37 साल के बोपन्ना के लिए यह साल का तीसरा खिताब है। विश्व युगल रैंकिंग में 17वें नंबर के खिलाड़ी बोपन्ना का मोंटे कार्लो के बाद क्यूवास के साथ यह दूसरा खिताब है। उन्होंने सत्र की शुरुआत चेन्नई ओपन में खिताबी जीत के साथ की थी। यहां वह जीवन नेदुचेझियन के साथ जोड़ी में उतरे थे। बोपन्ना का यह कुल 17वां युगल खिताब है। (वार्ता)