बोपन्ना शीर्ष 20 में शामिल, सेरेना फिर बनीं नंबर एक

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (20:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीतने के दम पर एटीपी की ताजा विश्व युगल रैंकिंग में लगभग छ: महीने बाद फिर से शीर्ष 20 में पहुंच गए जबकि जल्द ही मां बनने वाली सेरेना विलियम्स महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में फिर नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं। 
 
बोपन्ना और उरुग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास ने मोनाको में खेले गए फाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से हराया था। इस जीत से बोपन्ना ने छ: पायदान की छलांग लगाई और वे 18वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। बोपन्ना के 3815 अंक हैं। 
 
पिछले साल अक्टूबर के शुरू में शीर्ष 20 से बाहर होने वाले बोपन्ना का यह सत्र का दूसरा खिताब है। वे भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी हैं। उनके बाद लिएंडर पेस (52) का नंबर आता है जो एक पायदान आगे बढ़े हैं। युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दिविज शरण (60), पुरव राजा (63) और जीवन नेदुजेझियन (87) का नंबर आता है। 
 
एकल रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन (264) भारत के चोटी के खिलाड़ी हैं। वे 11 पायदान आगे बढ़े हैं। प्रजनेश गुणेश्वरन 12 पायदान चढ़कर 276वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। युकी भांबरी (285) भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। 
 
उधर महिलाओं की डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना फिर से नंबर एक पर काबिज हो गई  हैं। सेरेना ने हाल में घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं और वे इस साल किसी भी अन्य टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी। सेरेना जर्मनी की एंजेलिक केरबर को हटाकर फिर से नंबर एक बनी हैं। चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा तीसरे स्थान पर हैं। महिलाओं की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा सातवें स्थान पर बनी हुई हैं। इस भारतीय खिलाड़ी के 6705 अंक हैं। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख