जीत के लिए मजबूत डिफेंस जरूरी : रूपिंदर पाल

Webdunia
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (19:34 IST)
बेंगलुरु। मलेशिया के इपोह में होने वाले 26वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले स्टार भारतीय ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने जोर देते हुए कहा कि यदि आपका डिफेंस मजबूत है तो मैच जीते जा सकते हैं।
 
सुल्तान अजलान शाह कप को शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है और इससे पहले रूपिंदर पाल ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी मलेशिया में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छे खेल के लिये प्रतिबद्ध हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट में मेजबान मलेशिया के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान की टीमें हैं।
 
यहां आयोजित अभ्यास शिविर में मौजूद रूपिंदर ने कहा कि यहां 40 दिन के अभ्यास शिविर में हमने अपनी मानसिक और शारीरिक मजबूती को और सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने यहां अपने खेले के कमजोर पक्षों पर जोर दिया है। हमने अपने डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है क्योंकि हम जानते हैं कि यदि आपका डिफेंस मजबूत है तो आप मैच आसानी से जीत सकते हैं। शिविर में नए विश्लेषक कोच हैंस स्ट्रीडर की मौजूदगी भी हमारे लिए काफी मददगार रही। उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम यहां से मलेशिया के लिये 22 अप्रैल को रवाना होगी। टूर्नामेंट का आयोजन 29 अप्रैल से 6 मई तक होगा।   (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

गिल को बाहर करने पर नायर ने कहा, रोहित को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी

एक बार फिर बुमराह को दूसरे छोर से नहीं मिला साथ, टॉप 4 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्द्धशतक

गलती से टकराए थे, विराट से तीखी झड़प के बाद कोंस्टास ने दिया बड़ा बयान

अनुशासित प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं, आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी पर बोले कोहली

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 87242 दर्शक MCG में जुटे, बना नया रिकॉर्ड

अगला लेख