बुडापेस्ट (हंगरी)। रूसी भारोत्तोलक और ओलंपिक पदक विजेता रसलन अल्बेगोव को डोपिंग मामले में निलंबित कर दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने कहा कि अल्बेगोव पर एक नियम के उल्लंघन का आरोप है। यह नियम खिलाड़ी को प्रतिबंधित पदार्थों या प्रतिबंधित विधियों के उपयोग या उपयोग के प्रयास’ से रोकता है। अल्बेगोव अपने मामले की अंतिम सुनवाई तक निलंबित रहेंगे।
अल्बेगोव ने ओलंपिक 2012 में 105 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। रूस के जिन छह अन्य भारोत्तोलकों ने लंदन ओलंपिक में हिस्सा लिया था उनमें से पांच को पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया था। लगातार डोपिंग मामलों के कारण रूस की भारोत्तोलन टीम को रियो ओलंपिक में भाग नहीं लेने दिया गया था। (भाषा)