सचिन और नमन की नजरें टोक्यो 2020 ओलंपिक पर

Webdunia
सोमवार, 28 नवंबर 2016 (20:56 IST)
नई दिल्ली। एआईबीए विश्व युवा चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता सचिन सिंह और कांस्य पदक विजेता नमन तोमर भारत के उभरते हुए मुक्केबाज हैं और इन दोनों की नजरें अब 2020 टोक्यो ओलंपिक पर टिकी हैं। 
 
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग ने सोमवार सुबह लौटे इन दोनों मुक्केबाजों को आज खेलमंत्री विजय गोयल द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान 17 साल के सचिन (49 किग्रा) सबके आकर्षण का केंद्र रहे और उन्होंने सभी सवालों का पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। 
 
फाइनल में क्यूबा के राष्ट्रीय चैंपियन जार्ज ग्रिनान को हराने वाले सचिन ने कहा, दूसरे दौर के मुकाबले के दौरान मेरे कंधे में हल्की चोट लगी थी। यह गंभीर नहीं थी और मैंने इसका पूरा ख्याल रखा। 
 
वजन कम करने के लिए मुक्केबाजी से जुड़े नमन (91 किग्रा) अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बाद आत्मविश्वास से भरे दिखे। सेमीफाइनल में क्यूबा के डेनियर क्रिस्टियन के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले नमन ने कहा, मुझे यकीन था कि मैं पदक जीतूंगा, इसमें कोई शक नहीं था। रूस पहुंचने के बाद मौसम में बदलाव के कारण मैं थोड़ा बीमार था। मुझे सर्दी और खांसी थी और इससे मेरे शरीर पर असर पड़ा, अगर मैं शत प्रतिशत फिट होता तो बेहतर पदक जीत सकता था। 
 
मंत्रालय ने इन दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बीएफआई ने इन दोनों को नकद पुरस्कार भी दिया। गोयल ने इस दौरान इन दोनों को 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक का दावेदार बताया।
 
गोयल ने कहा, मुझे लगता है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए पदक के दो दावेदारों की पहचान कर ली गई है। मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीएफआई और मुक्केबाजों को बधाई देता हूं। इन दोनों में नमन सीनियर राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश के पात्र हैं क्योंकि वे 19 बरस के होने वाले हैं। (भाषा)
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख