झुंझुनूं का सचिन प्रो कबड्डी में बेस्ट राइडर

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (14:13 IST)
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बड़बर गांव का रहने वाला सचिन तंवर प्रो कबड्डी में गुजरात की टीम की ओर से खेलते हुए बेस्ट राइडर बना।
 
अब तक के 9 मुकाबलों में से 6 में वह बेस्ट राइडर रहा है तथा ओवरऑल प्रो कबड्डी सीजन में टॉप खिलाड़ियों में वह नंबर 3 पर है। गुजरात की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने न केवल प्रदेश, बल्कि देश का नाम रोशन किया है। टीम में सचिन सबसे कम उम्र का खिलाड़ी है जिसकी उम्र महज 18 साल है। 
 
सचिन का कोच कोई और नहीं बल्कि हरियाणा में रहने वाले उसके मामा राकेश हैं, जो खुद भी कबड्डी के अच्छे प्लेयर रहे हैं। जब 12 साल की उम्र में सचिन अपने मामा के पास हरियाणा के महेंद्रगढ़ गया तो उसके मामा ने सचिन को कबड्डी का प्लेयर बनाने की सोची थी। उसे जब भी समय मिलता, घर पर ही कोचिंग देते। धीरे-धीरे अपने ननिहाल के कबड्डी खिलाड़ियों में सचिन का नाम आने लगा। उसकी मित्र मंडली भी बन गई।
 
इन मित्रों में से सबसे अजीज मित्र था चुरु का रहने वाला भूपसिंह, जो चुरु के जैतपुरा स्कूल में पढ़ता था। वह अपनी स्कूल की टीम बनाने के लिए सचिन को अपने साथ ले गया लेकिन सचिन जैतपुरा में 1 साल ही पढ़ा और वापस हरियाणा लौट आया। 
 
इसी साल जनवरी में उसने नेशनल ओपन जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम से हिस्सा लिया और टीम को पूरे देश में तीसरा स्थान दिलवाया, वहीं अब वह प्रो कबड्डी टीम का बेस्ट राइडर है।
 
सचिन की टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें से 6 में वह टॉप राइडर रहा है। 8 अगस्त को नागपुर में हरियाणा स्टीलर्स के साथ हुए मैच में सचिन पहली बार टॉप राइडर चुना गया और उसे पुरस्कृत किया गया। इसके बाद अहमदाबाद में हुए दबंग दिल्ली, पिंक पैंथर, बेंगलुरुबुल्स, तेलगु टाइटन, बंगाल वॉरियर्स के साथ हुए मैच में लगातार 5 दफा सचिन बेस्ट राइडर चुना गया है। सचिन पहली बार प्रो कबड्डी में शामिल हुआ है। बावजूद इसके उसने अपने 9 मैचों के प्रदर्शन में प्रो कबड्डी के सभी खिलाड़ियों में से टॉप थ्री में स्थान बनाया हुआ है। 
 
बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार इस तालिका में पहले नंबर पर, तेलुगु टाइटन के राहुल चौधरी दूसरे नंबर पर तथा गुजरात के सचिन तीसरे नंबर पर हैं। कुल 9 अलग-अलग तरह की सूचियों में सचिन 3 सूचियों में 3 नंबर पर है जबकि 1 में 11वें नंबर, 1 में 7वें नंबर, 1 में 14वें नंबर तथा 1 में 37वें नंबर पर है।
 
सचिन ने बताया कि उसे गुजरात टीम के मालिक जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी ने 36 लाख रुपए में खरीदा था। वह अपनी टीम का सबसे महंगा राइडर है। टीम के कैप्टन सुकेश हेगड़े भी राइडर हैं लेकिन उनकी कीमत बोली में 31 लाख लगी। 
 
सचिन के पिता सतीश किसान हैं लेकिन बड़ा भाई दीपक और मामा राकेश दोनों कबड्डी प्लेयर हैं। भाई दीपक खेल कोटे से ही सीआरपीएफ में नौकरी लगा है जबकि मामा राकेश भी खेल कोटे से रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख