सागर हत्याकांड ने लिया नया मोड़, जूडो कोच सुभाष गिरफ्तार

Sushil Kumar
Webdunia
बुधवार, 16 जून 2021 (13:21 IST)
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट से हुई सागर धनखड़ की मौत में पुलिस को एक और गिरफ्तारी की है। दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड में सुभाष नाम के जूडो कोच को अपनी हिरासत में लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में अभी तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में मुख्य आरोपी अंतरराष्ट्रीय रेसलर सुशील कुमार है।
 
सुशील की पुलिस रिमांड अब खत्म हो गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उनको अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। मिली रही जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुशील की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला और ना ही पुलिस को अभी तक सुशील का मोबाइल फोन बरामद हो सका है। 
 
सुशील कुमार ने अपने कुछ पहलवान दोस्तों के साथ मिलकर सागर धनखड़ की मौत को अंजाम दिया था। सुशील और अन्य पहलवानों ने चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के कैंपस में सागर के साथ जमकर मारपीट की गई थी, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।  
 
सागर की हत्या के बाद से सुशील फरार थे और 23 मई को दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लिया था। सुशील पर पुलिस ने 1 लाख रुपए और उनके साथी अजय कुमार पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।
 
दिल्ली की एक अदालत द्वारा 25 जून तक उनकी रिमांड बढ़ाने के बाद पहलवान सुशील कुमार पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। 
 
सागर धनखड़ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद थे और किसी नुकीली चीज से भी उनके ऊपर वार किया था। सागर को 4 मई की देर रात पास के BJRM हॉस्पिटल ले जाया गया था और उसके बाद ट्रामा सेंटर में उनको रखा गया, जहां सुबह 7:15 पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख