साइ सेंटर में फिर खिलाड़ी ने की खुदकुशी की कोशिश

Webdunia
बुधवार, 10 जून 2015 (12:43 IST)
तिरुवनंतपुरम। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्र लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज में 19 बरस के एक फर्राटा धावक ने सुबह अपने बाएं हाथ की नस काटने की कोशिश की लेकिन इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है।
 
कॉलेज के प्रिंसीपल डॉक्टर जी. किशोर ने बताया कि लड़के ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उसने बाएं हाथ में कांच के टुकड़े से काटने की कोशिश की। उसे तुरंत त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा देकर उसे छोड़ दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि कट सिर्फ ऊपर लगा था। समझा जाता है कि वह तनाव में था। इस बीच साइ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। किशोर ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं ताकि घटना के कारणों का पता चल सके।
 
जांच के लिए साइ के एक सीनियर अधिकारी और 2 अन्य को लगाया गया है। पिछले 4 साल से साइ केंद्र में प्रशिक्षु इस युवक ने लिखित बयान में कहा है कि वह मानसिक तनाव में था। किशोर ने कहा कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के कारण यह लड़का तनाव में था जिसकी जांच की जा रही है।
 
एक महीना पहले ही अलपुझा में साइ जलक्रीड़ा केंद्र में 4 प्रशिक्षु लड़कियों ने कथित तौर पर सीनियर्स द्वारा प्रताड़ना दिए जाने के कारण जहरीला फल खाकर जान देने की कोशिश की जिसमें से 1 की मौत हो गई थी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]