प्रणीत और सौरभ 'थाईलैंड ओपन' में जीते

Webdunia
बुधवार, 31 मई 2017 (19:45 IST)
बैंकॉक। बी साई प्रणीत और सौरभ वर्मा ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां 120000 डॉलर इनामी थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। बारहवें वरीय सौरभ ने कड़े मुकाबले में हमवतन आनंद पवार को हराया, जबकि तीसरे वरीय प्रणीत ने मलेशिया के आर सतीशथरन को शिकस्त दी।
 
बारहवें वरीय सौरभ ने कड़े मुकाबले में हमवतन आनंद पवार को 21-17, 20-22, 21-14 से हराया जबकि तीसरे वरीय प्रणीत ने मलेशिया के आर सतीशथरन को 21-15, 21-13 से शिकस्त दी। युवा खिलाड़ी साई उत्तेजिता राव चुक्का ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में एक घंटे और 16 मिनट में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाती को 13-21, 24-22, 27-25 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
 
पी कश्यप, श्रेयांश जायसवाल और शुभंकर डे हालांकि पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गए, जबकि रेशमा कार्तिक और रूत्विका शिवानी गाडे को महिला एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
कल रात 12 बजे से बाद शुरू हुए अपने पहले मैच में स्लोवाकिया के मिलान द्रात्वा को 21-6, 21-14 से हराने वाले कश्यप को आज 12 घंटे से भी कम समय बाद शुरू हुए अपने दूसरे मैच में जर्मनी के दूसरे वरीय मार्क ज्वेबलर के खिलाफ 14-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी।
 
श्रेयांश को स्थानीय खिलाड़ी सुपान्यु अविहिंगसेनोन के खिलाफ 9-21, 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि मलेशिया के डेरेन ल्यू ने शुभंकर को 10-21, 21-15, 21-19 से हराया। रेशमा को इंडोनेशिया की सुसांतो यूलिया योसेफिन के खिलाफ 14-21, 12-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि रूत्विका को भी इंडोशिया की श्री फतमावती के खिलाफ 18-21, 11-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। 
 
मेघना जे और पूर्विशा एस राम की महिला युगल जोड़ी भी तानिया ओक्तावियानी कुसुमाह और निसाक पुजी की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 10-21, 18-21 की हार से प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
 
प्राजक्ता सावंत और मलेशिया की उनके जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णन को मिश्रित युगल में चेलोमनपोन चरोएकितामोर्न और चसिनी कोरेपाप की स्थानीय जोड़ी के खिलाफ 13-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
पुरुष युगल में अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी, जबकि एल्विन फ्रांसिस और तरुण कोना की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

1 ही T20I पारी में 2 भारतीय शतक, सैमसन और तिलक ने द.अफ्रीका में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

अगला लेख