भारत बना अंडर-15 सैफ चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2017 (11:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के हाल में 3 देशों की फुटबॉल सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अंडर-15 टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
 
भारतीय अंडर-15 टीम ने नेपाल के काठमांडू में रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में 2-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन पहली सफलता नेपाल को 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से हासिल हुई और मेजबान टीम ने इस मौके को भुनाते हुए पहला गोल दागते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 
 
वापसी की कोशिश में लगी भारतीय टीम को 58वें मिनट में बराबरी का मौका मिला और लालरोकिमा ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। कड़े संघर्ष के बीच बढ़ते दूसरे हॉफ में भारतीय कप्तान विक्रम ने 74 वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। भारत अपनी इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखने में सफल रहा और 2-1 से मुकाबला जीतते हुए खिताब अपने नाम किया। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को इस बेहतरीन सफलता के लिए बधाई। युवा खिलाड़ियों ने इस शानदार जीत से दिखा दिया कि युवा विकास कार्यक्रम प्रगति पर है, जो कि उत्साहजनक है।
 
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने भी बधाई संदेश में कहा कि एआईएफएफ अकादमी के लड़कों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया। मुझे पूरा भरोसा था कि टीम खिताब जीतेगी और मैं पूरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन, शाहीन और बाबर वनडे रैंकिंग में नंबर वन

11 रनों की रोमांचक जीत पाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

अगला लेख