साइना नेहवाल सेमीफाइनल में, बैडमिंटन में पदक पक्का

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2018 (15:05 IST)
जकार्ता। भारत की चोटी की शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को यहां 18वें एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए पदक पक्का किया। 
 
साइना ने क्वार्टर फाइनल में विश्व में पांचवें नंबर की थाई खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन से पहले गेम के शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके 21-18, 21-16 से जीत दर्ज की। यह मैच 42 मिनट तक चला। 
 
यह एशियाई खेलों में महिला एकल में भारत का पहला पदक है। सैयद मोदी एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1982 में पुरूष एकल में कांस्य पदक जीता था। 
 
साइना ने हाल में विश्व चैंपियनशिप और इंडोनेशियाई मास्टर्स में रतचानोक को हराया था। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले पांच से में चार मैचों में जीत के बेहतर रिकार्ड के साथ मैच में कदम रखा था। 
 
साइना सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग से भिड़ेगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-15, 21-10 से हराया। 
 
विश्व में तीसरे नंबर की पी वी सिंधू भी अंतिम आठ में थाईलैंड की एक अन्य खिलाडी जिंदापोल नितचाओन से भिड़ेगी जो विश्व में 12वें नंबर पर काबिज हैं। 
 
साइना अच्छी फार्म में होने के बावजूद शुरुआती गलतियों के कारण एक समय 1-5 और फिर से 3-8 से पीछे थी। भारतीय खिलाड़ी के पास आक्रामक होकर खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था लेकिन इसके बावजूद ब्रेक तक स्कोर 3-11 हो गया। 
 
साइना के बैकहैंड पर रतचानोक ने ड्राप शॉट का अच्छा उपयोग किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की तथा अपने रिटर्न और करारे शॉट से जल्द ही स्कोर 15-17 करने में सफल रही। रतचानोक ने शॉट नेट पर मारा जिससे स्कोर 18-18 से बराबर हो गया। 
 
थाई खिलाड़ी का बैकहैंड रिटर्न लाइन के बाहर जाने से साइना ने पहला गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर तुरंत ही यह गेम अपने नाम भी कर दिया। 
 
साइना दूसरे गेम में शुरू से ही हावी हो गयी थीं और उन्होंने रतचानोक को किसी भी समय मौका नहीं दिया। थाई खिलाड़ी ने भले ही कुछ विनर्स जमाये लेकिन साइना का खेल पर नियंत्रण बना रहा। 
 
भारतीय खिलाड़ी ने 16-12 से बढ़त बनायी और रतचानोक के बैकहैंड बाहर मार देने से मैच पूरी तरह से उनके पक्ष में हो गया। साइना ने अगले अंक पर मैच अपने नाम कर लिया। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख