टखने में चोट के कारण साइना, सिंधू के खिलाफ मुकाबले से हटीं

Webdunia
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (08:20 IST)
गुवाहाटी। अवध वॉरियर्स की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल दाएं टखने में चोट के कारण से शुरू हो रही प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सत्र के पहले मुकाबले में चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगी। अवध वॉरियर्स के कोच अनूप श्रीधर ने उम्मीद जताई की वे 30 दिसंबर को नार्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ दिल्ली के सिरी फोर्ट खेल परिसर में होने वाले उनके दूसरे मैच से पहले चोट से उबर जाएंगी।
 
श्रीधर और टीम के दूसरे कोचिंग सदस्य सिदायत उल्लाह ने कहा कि साइना के टखने में मामूली चोट है जो उन्हें कुछ सप्ताह पहले लगी थी। इसमें सुधार हो रहा और हमें उम्मीद है कि अगले मैच तक वे पूरी तरह फिट हो जाएंगी।
 
पीबीएल के पहले दिन ही मैच से साइना के हटने से चिर प्रतिद्वंदी पीवी सिंधु के खिलाफ उनका मुकाबला नहीं हो सकेगा, लेकिन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हो सकता है। सिंधु का मुकाबला अब दिन के आखिरी मैच में साइना की जगह साइ उत्तेजिता राव से होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख