साइना, सिंधु करेंगी ऑल इंग्लैंड में भारतीय चुनौती की अगुवाई

Webdunia
मंगलवार, 7 मार्च 2017 (00:00 IST)
बर्मिंघम। ओलंपिक पदकधारी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू होने वाले सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे तथा प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ट्रॉफी हासिल करने वाली तीसरी भारतीय बनने की कोशिश करेंगी।
पुलेला गोपीचंद ने प्रकाश पादुकोण की 1980 की उपलब्धि 2001 में दोहराई थी, इसके बाद से कोई भी भारतीय इस खिताब पर कब्जा नहीं जमा सका है जबकि साइना ही देश की एकमात्र शटलर रहीं जो इस उपलब्धि को हासिल करने के करीब पहुंची थी। वह 2015 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।
 
साइना अब घुटने की सर्जरी से पूरी तरह उबर चुकी हैं और विश्व बैडमिंटन में अपना स्थान वापस हासिल करने पर निगाह लगाए हैं। वे शानदार प्रदर्शन करने को बेताब होंगी, वहीं दूसरी ओर रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने वाली सिंधु भी पिछले सत्र के पहले दौर में हारने की याद को भुलाने की कोशिश करेंगी।
 
साइना और सिंधु दोनों ने नए सत्र की शुरुआत मलेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी ग्रांप्री गोल्ड टूर्नामेंट में खिताबी जीत से की। आठवीं वरीय साइना का सामना गत चैम्पियन जापान की नोजोमी आकुहारा से होगा। दुनिया की नंबर एक साइना ने कहा कि मैं 2015 आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में उप विजेता रही थी, लेकिन कैरोलिना मारिन का सामना करना बड़ी चुनौती थी। उसने मुझे हराकर खिताब जीता। अब मैं ठीक हूं और प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ने को तैयार हूं।
 
छठी वरीय सिंधु की भिड़ंत शुरुआती दौर में डेनमार्क की मेटे पॉल्सन से होगी, जिसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय ताई जु यिंग से भिड़ सकती हैं। स्विस ओपन चैम्पियन एचएस प्रणय और दो बार के डच ओपन विजेता अजय जयराम पुरुष एकल में भाग लेंगे। प्रणय का सामना चीन के कियाओ बिन और जयराम की भिड़ंत चीन के हुआंग युजियांग से होगी, वहीं श्रीकांत पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे।
 
प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी का सामना यू यिओन सियोंग और किम हा ना की कोरियाई जोड़ी से भिड़ेगी जबकि रियो ओलंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भिड़ंत क्वालीफाइंग जोड़ी से होगी। जक्कामपुडी मेघना और पूर्विशा एस राम की महिला युगल जोड़ी का सामना सु या चिंग और वु टि जंग की चीनी ताइपे की जोड़ी से होगा। (वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

अगला लेख