Arjuna Award से साक्षी और चानू का नाम कटा, 27 खिलाड़ी बनेंगे 'अर्जुन'

Webdunia
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (19:29 IST)
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी 'खेल रत्न' (Khel Ratna) से सम्मानित हो चुकी महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) तथा महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का नाम अर्जुन पुरस्कारों (Arjuna Award) की सूची से कट गया है जबकि 27 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को 'खेल दिवस' (Sports Day) के दिन राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल समारोह के जरिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
 
खेल मंत्रालय की 12 सदस्यीय अवार्ड समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 29 खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश की है जिन पर अंतिम फैसला केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू को लेना था। खेल मंत्री ने इस सूची से साक्षी और चानू का नाम बाहर कर दिया, जिन्हें पहले ही देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न दिया जा चुका है। 
 
साक्षी को 2016 में रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने के बाद खेल रत्न प्रदान किया गया था जबकि विश्व चैंपियन बनने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू को 2018 में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ खेल रत्न दिया गया था।
अर्जुन अवॉर्ड के लिए 215 खिलाड़ियों ने नाम भेजे थे। इस साल के अर्जुन अवॉर्ड के लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के प्रदर्शन पर विचार किया गया। अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर ईशांत शर्मा, युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी, तीरंदाज अतानु दास, बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी, टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण, फर्राटा एथलीट दुतीचंद, युवा गोल्फर अदिति अशोक , पहलवान राहुल अवारे और हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह अर्जुन बनेंगे।
 
अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश किए गए नामों की सूची 
ईशांत शर्मा (क्रिकेट), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), दीपिका ठाकुर (हॉकी), अतानु दास (तीरंदाजी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), दिविज शरण (टेनिस), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी (बैडमिंटन), दत्तु भोकानल (रोइंग), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), राहुल अवारे (कुश्ती), दिव्या काकरान (कुश्ती), मधुलिका पाटकर (टेबल टेनिस), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), सन्देश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), काले सारिका सुधाकर (खो-खो), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), सुएश नारायण जाधव ( पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख