साक्षी, विनेश, दिव्या स्वर्णिम इतिहास की दहलीज पर

Webdunia
शुक्रवार, 12 मई 2017 (17:30 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दिव्या काकरान ने यहां आईजी स्टेडियम स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शुक्रवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्गों के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
साक्षी ने महिलाओं के 60 किलोग्राम वजन वर्ग, विनेश ने 55 किग्रा और दिव्या ने 69 किग्रा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीनों पहलवानों ने फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही नया इतिहास भी बना दिया है। 
 
अगस्त 2016 रियो ओलंपिक में साक्षी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था और उसके 8 महीने बाद उन्होंने मैट पर कमाल की वापसी करते हुए कजाखिस्तान की आयालिम कासिमोवा को एकतरफा अंदाज में 15-3 से पीट कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्टार महिला पहलवान का अब फाइनल में ओलंपिक स्वर्ण विजेता जापान की रिसाको कवाई से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में मंगोलिया की पहलवान को हराया था।
 
साक्षी ने रियो ओलंपिक में 58 किग्रा में कांस्य पदक जीता था लेकिन टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर उनका अधिक वजन होने के कारण वह चैंपियनशिप में 60 किग्रा वजन वर्ग में उतरीं। साक्षी ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की नबीरा इसेनबाएवा को 6-2 से और अंतिम 4 में कासीमोवा को 15-3 से हराया।
 
55 किग्रा वजन वर्ग में विनेश ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जहां अब उनके सामने जापान की सेइ नांजो की चुनौती होगी। विनेश ने अपने घुटने की चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की और क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सेवारा एशमुरातोवा को 10-0 से और सेमीफाइनल में चीनी पहलवान की झांग को 4-0 से शिकस्त दी।
 
युवा पहलवान दिव्या काकरान को एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार उतरने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए फाइनल में जगह बना ली। दिव्या को फाइनल में जापान की सारा दोशो से भिड़ना होगा। दिव्या ने क्वार्टर फाइनल में ताइपे की चेन ची हुआंग को चित किया और सेमीफाइनल में कोरिया की हियोनयिओंग पार्क को 12-4 से धो डाला।
 
भारत को 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक की उम्मीद है, जहां रितु चीन की यनान सुन के साथ मुकाबला करेंगी। रितु ने क्वालीफिकेशन में मंगोलिया की नारेंगगैरेल एर्डेनसुक को 11-4 से, क्वार्टर फाइनल में कोरिया की यिओ जिन किम को 10-0 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह जापान की युई सुसाकी से 0-9 से हार गईं।
 
भारत को 53 किग्रा वर्ग में विफलता हाथ लगी। भारत की पिंकी को क्वार्टर फाइनल में चीन की कियानयू पांग ने 10-0 से पराजित कर दिया। पिंकी ने क्वालीफिकेशन में वियतनाम की थी हांग वू को चित किया था लेकिन अंतिम 8 में उनकी चुनौती टूट गई। 
 
भारत ने थाईलैंड के बैंकॉक में हुई पिछली एशियाई चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक हासिल किए थे और वह तालिका में 7वें स्थान पर रहा था। लेकिन इस बार भारत के पास अपने स्वर्ण की संख्या बढ़ाने का अच्छा मौका है। भारत ने इस प्रतियोगिता के इतिहास में कुल 10 स्वर्ण हासिल किए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

2007 के बाद फिर खेला जाएगा एफ्रो एशिया कप जिसमें भारत खेलता था पाक के साथ

IND A में सिलेक्ट हुए केएल राहुल के लिए परेशानी का सबब बन सकता है यह कंगारू पेसर

परिवर्तन के मुश्किल दौर से गुजर रहा है भारत, सीनियर्स के जाने के बाद इन नामों पर भरोसा

BGT से पहले पैट कमिंस का बयान, '0-3 के दबाव को भारत से हटने नहीं देंगे'

Ranji Trophy के लिए भी फिट नहीं मोहम्मद शमी, नहीं खेलेंगे मध्य प्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ

अगला लेख