नहीं हुआ सलमान-योगेश्वर का आमना-सामना

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (22:52 IST)
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और रियो में भारत की पदक उम्मीद योगेश्वर दत्त की अनुपस्थिति के कारण उनका बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के विदाई समारोह में आमना-सामना नहीं हो पाया।
सलमान को आईओए ने जब रियो ओलंपिक के भारतीय दल के लिए सद्भावना दूत नियुक्त किया था तब सबसे पहले योगेश्वर ने ही इसका विरोध करते हुए कहा था कि क्या आईओए को सद्भावना दूत बनाने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं मिला। योगेश्वर के विरोध के बाद उड़नसिख मिल्खा सिंह और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी सलमान को सद्भावना दूत बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।
 
आईओए के भारतीय खिलाड़ियों के लिए आधिकारिक विदाई समारोह में सलमान और योगेश्वर का आमना-सामना हो सकता था। सलमान ने समारोह में मौजूद कई भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक जर्सी भेंट की थी। समारोह में योगेश्वर का नाम भी पुकारा गया लेकिन उनके न होने पर किसी अन्य पहलवान ने उनकी जर्सी ग्रहण की।
 
यदि योगेश्वर समारोह में मौजूद होते तो आईओए के लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, लेकिन योगेश्वर नहीं आए जिससे यह अप्रिय टकराव टल गया। समारोह में एक अन्य भारतीय पहलवान नरसिंह यादव भी नहीं पहुंच सके। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

अगला लेख