फेड कप एशिया टूर्नामेंट में सानिया और अंकिता ने भारत को 2-1 से शानदार जीत दिलाई

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (17:59 IST)
दुबई। भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना के शानदार प्रदर्शन से भारत ने कोरिया को गुरुवार को फेड कप एशिया/ ओसनिया जोन ग्रुप एक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर दिया। 
 
भारत को अपने पहले मुकाबले में चीन से 0-3 से पराजय का सामना करना पड़ा था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान को 3-0 से और कोरिया को 2-1 से हरा दिया और इसके साथ ही वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। चीन अपने तीनों मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान पर है। 
 
भारत को इसके बाद चीनी ताइपे और इंडोनेशिया से खेलना है। इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में शीर्ष दो टीमें प्ले-ऑफ में जगह बनाएंगी जो 17-18 अप्रैल को खेला जाएगा। 
 
पहले दो एकल मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। विश्व युगल रैंकिंग में 222वें स्थान पर मौजूद सानिया पहली बार मौजूदा टूर्नामेंट में खेलने उतरीं। सानिया और 119वें नंबर की खिलाड़ी अंकिता ने युगल मैच में 174वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी ना-लेई हान और 441वें नंबर की ना री किम को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर भारत को जीत दिला दी। 
 
इससे पहले 433वीं रैंकिंग की रूतुजा भौसले ने पहले एकल में सू जियोंग जांग को 7-5, 6-4 से हराकर भारत को आगे कर दिया। लेकिन दूसरे मैच में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता रैना के ना-लेई हान के हाथों 4-6, 0-6 से हारने से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। 
 
पिछले दो मुकाबलों में सौजन्या बावीशेट्टी और रिया भाटिया ने युगल मैच खेला था लेकिन भारतीय कप्तान विशाल उप्पल ने इस बार सानिया और अंकिता को युगल मैच खेलने के लिए उतारा जिन्होंने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए युगल मैच जीतकर भारत को 2-1 से जीत दिला दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख