सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में अकेली शीर्ष पर

Webdunia
सोमवार, 22 अगस्त 2016 (15:05 IST)
नई दिल्ली। भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पूर्व जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को हराकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने के साथ ही उन्हें रैंकिंग में भी पीछे छोड़ दिया और अब वे डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग में अकेले शीर्ष पर हैं। हालांकि पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की रैंकिंग में गिरावट आई है।
 
सानिया और स्विट्जरलैंड की हिंगिस तथा उनकी पूर्व जोड़ीदार सिनसिनाटी ओपन में खेलने से पहले तक डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग में एकसाथ संयुक्त शीर्ष स्थान पर थीं, लेकिन सानिया ने नई जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर हिंगिस और उनकी नई जोड़ीदार कोको वेडेवेगे को हराकर खिताब जीत लिया। हिंगिस इस हार के साथ ही रैंकिंग में 1 स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
 
भारतीय और स्विस खिलाड़ी का अलग होने के बाद यह पहला ही टूर्नामेंट है जिसमें दोनों फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं। रियो ओलंपिक में देश को पदक नहीं दिला सकीं सानिया के अब 11,260 रेटिंग अंक हैं और वे महिला युगल में अकेले शीर्ष पर हैं जबकि हिंगिस 10,945 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 
 
एकसाथ 3 ग्रैंड स्लैम सहित 14 खिताब जीत चुकी सानिया-हिंगिस की जोड़ी सिंगापुर में अक्टूबर में होने वाली वर्ष की आखिरी डब्ल्यूटीए टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और एकसाथ इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। 
 
हालांकि पुरुषों में भारतीय युगल खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट आई है। रियो में सानिया के साथ मिश्रित युगल में कांस्य पदक का मैच हारे बोपन्ना 2 स्थान गिरकर 17वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि रियो में अपने आखिरी ओलंपिक में बोपन्ना के साथ उतरे अनुभवी पेस सीधे 10 स्थान गिरकर 72वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दिविज शरण एक स्थान सुधार के साथ 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
पुरुष एकल में साकेत मिनैनी 1 स्थान गिरे हैं, लेकिन 143वीं रैंकिंग के साथ भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। यूकी भांबरी 13 स्थान गिरकर 171वें स्थान पर हैं। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख