सानिया मिर्जा फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (00:53 IST)
पेरिस। सानिया मिर्जा ने रविवार को यहां क्रोएशिया के अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सानिया और डोडिग की जोड़ी ने उक्रेन की एलिन स्वितोलिना और न्यूलीलैंड के एर्टेम सिटेक की जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में 6-2, 6-4 से हराया।
 
रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के पाब्लो क्युवास को हालांकि पुरूष युगल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेज की जोड़ी के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबले में 6-7, 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पूरव राजा और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को भी पुरूष युगल में अमेरिका के रेयान हैरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के खिलाफ 6-4, 6-7, 2-6 से हार झेलनी पड़ी।
 
लड़कियों के एकल में जील देसाई भी पहले दौर में लातविया की डेनिएला विसमेन के खिलाफ 0-6, 2-6 से हार गई। लड़कों के एकल वर्ग में अभिमन्यु वाणेमरेड्डी को भी पहले दौर में फ्रांस के क्लेमेंट ताबुर के खिलाफ 0-6, 1-6 से हार झेलनी पड़ी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख