सानिया मिर्जा की रैंकिंग एक स्थान गिरीं

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (21:40 IST)
नई दिल्ली। भारत के दिविज शरण और पूरव राजा को बोर्डोक्स चैलेंजर पुरुष युगल टूर्नामेंट की खिताबी जीत का फायदा ताजा टेनिस रैंकिंग में सुधार के रूप में मिला है जबकि सानिया मिर्ज़ा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। दिविज और पूरव की भारतीय जोड़ी ने चौथी सीड मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक को लगातार सेटों में  6-4, 6-4 से हराकर सत्र का अपना पहला खिताब जीता था।
 
पूरव और दिविज को इस खिताब के साथ 110 एटीपी अंकों का फायदा पहुंचा और 6580 यूरो की इनामी राशि मिली। इस खिताब से दिविज को तीन स्थान का फायदा हुआ और अब वे 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पूरव को दो स्थान का फायदा हुआ और अब वे 58वें स्थान पर आ गए हैं।
 
इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले रोहन बोपन्ना का 22वां और बोर्डोक्स चैलेंजर के सेमीफइनल में हारने वाले लिएंडर पेस का 52वां स्थान कायम है। इटालियन ओपन के सेमीफइनल में हारने वालीं सानिया मिर्जा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे महिला युगल रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गई हैं।
यूकी भांबरी 241वें स्थान के साथ देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी बने हुए हैं जबकि रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान के साथ 265 वें और प्रजनेश गुणेश्वरन चार स्थान के नुकसान के साथ 274वें स्थान पर खिसक गए हैं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख