डब्ल्यूटीए रैंकिंग : सानिया गिरीं, बोपन्ना को फायदा

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (17:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ताज़ा जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि रोहन बोपन्ना एक स्थान फायदे के साथ देश के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं। 
       
विश्व महिला युगल रैंकिंग में सानिया को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब उन पर शीर्ष 10 से बाहर जाने का खतरा भी बढ़ गया है। भारतीय खिलाड़ी एक स्थान खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं और उनके 4835 रेटिंग अंक हैं। 
       
सानिया का मौजूदा वर्ष में प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वह वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में भी महिला तथा मिश्रित युगल वर्गों के शुरुआती दौर से बाहर हो गई थीं। वे इस वर्ष एक ही खिताब जीत सकी हैं और गत माह चीन के वुहान ओपन में भी वे सेमीफाइनल में ही हारकर बाहर हो गई थीं।
       
दूसरी ओर पुरुष युगल में बोपन्ना एक स्थान उठकर 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 3740 रेटिंग अंक है। वहीं पूरव राजा दो स्थान गिरकर 59वें नंबर पर आ गए हैं। लिएंडर पेस अपने 69वें पायदान पर बरकरार है। शीर्ष 100 में अन्य भारतीय जीवन नेदुचेझियन दो स्थान गिरकर 96वें स्थान पर खिसक गए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख