सानिया-हिंगिस फाइनल में होंगी आमने-सामने

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2016 (12:51 IST)
सिनसिनाटी। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी नई जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में पहुंच गई हैं, जहां अब उनका मुकाबला अपनी पूर्व जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और अमेरिका की कोको वेंडवेगे से होगा।
 
एकसाथ 3 ग्रैंड स्लेम और 11 युगल खिताब जीतने वाली सानिया और हिंगिस की जोड़ी रियो ओलंपिक के दौरान ही अलग हो गई थीं और उसके बाद सिनसिनाटी ओपन पहला टूर्नामेंट है, जहां दोनों खिलाड़ी अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ खेल रही हैं। वहीं दिलचस्प है कि महिला युगल की संयुक्त नंबर एक खिलाड़ी अब खिताब के लिए फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
 
7वीं सीड सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी ने वर्षाबाधित सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड ताइपे की हाओ चिंग और युंग जान की जोड़ी को 82 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 7-5 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय-चेक जोड़ी ने सर्विस पर 67 फीसदी अंक जीते, वहीं ताइपे की जोड़ी को 52 प्रतिशत अंक मिले।
 
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हिंगिस और उनकी नई जोड़ीदार अमेरिका की कोको ने 5वीं सीड जर्मनी की जुलिया जॉर्जिस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा की जोड़ी को 6-1, 6-4 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
 
टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताबी मुकाबला 15वीं सीड चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा और दूसरी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के बीच खेला जाएगा।
 
पहले सेमीफाइनल में जहां केरोलिना ने चौथी सीड स्पेन की स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा 6-1, 6-3 से पराजित किया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में केर्बर ने तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-3, 6-4 से हराकर मात देकर महिला एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख