सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हारे सौरभ वर्मा

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (01:01 IST)
लखनऊ। भारतीय शटलर सौरभ वर्मा का सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार सफर रविवार को यहां पुरुष एकल फाइनल में चीनी ताइपे के वांग जु वेई से सीधे गेम में हारने से समाप्त हो गया।
 
इस साल हैदराबाद और वियतनाम में 2 बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले 26 साल के भारतीय खिलाड़ी को यहां अपने पहले सैयद मोदी टूर्नामेंट में 48 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 22वें नंबर के जु वेई से 15-21 17-21 से हार मिली।
 
इस मैच से पहले सौरभ का इस खिलाड़ी के खिलाफ रिकार्ड 1-1 से बराबर का था, वह इस साल मार्च में टोंग युन काई कप में जु वेई से करीबी मुकाबले में पराजित हुए थे।
 
सौरभ शुक्रवार को कोरिया के हियो क्वांग ही पर सेमीफाइनल में जीत के दौरान 75 मिनट तक कोर्ट पर थे। लेकिन वह फाइनल में जु वेई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके, जिन्होंने तीन साल में अपना पहला खिताब हासिल किया।
 
इन दोनों ने लंबी रैलियां खेलीं, जिसमें शुरू में सौरभ 1-3 से पीछे चल रहे थे लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही इसे 4-3 कर दिया। प्रतिद्वंद्वी की गलती से वह 7-4 से आगे हो गए।
 
जु वेई ने नेट के करीब खेलने का प्रयास किया और यह कारगर रहा जिससे वह 8-8 के बाद 10-8 से बढ़त बना बैठे। ब्रेक तक वह 11-10 से आगे बने रहे।
 
ब्रेक के बाद भी ताईवान के खिलाड़ी का दबदबा बना रहा, जिन्होंने 18-13 से बढ़त बना ली और जल्द ही पहले गेम को अपने नाम कर 1-0 से आगे हो गए।
 
दूसरे गेम में सौरभ शुरू में ही 0-5 से पिछड़ गए। एक शानदार बैकहैंड ने उन्हें एक अंक दिलाया लेकिन जु वेई के ताकतवर स्मैश से भारतीय को काफी मुश्किल हो रही थी। हालांकि सौरभ ने अंतर को 5-7 कर दिया लेकिन जु ने ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाए रखी।
 
ब्रेक के बाद सौरभ ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर 13-13 की बराबरी हासिल की और वह 15-14 से आगे चल रहे थे। पर अंत में ताईवान के खिलाड़ी ने तीन चैम्पियनशिप अंक जुटाकर मैच अपने नाम कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख