Dharma Sangrah

2023 की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहीं सविता पुनिया, लगातार तीसरी बार मिला अवॉर्ड

Webdunia
मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (21:55 IST)
महिला टीम की कप्तान सविता पुनिया को मंगलवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) के सालाना पुरस्कार में  साल की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना गया।विजेताओं का चयन एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाता है जिसमें राष्ट्रीय संघ (राष्ट्रीय टीमों के कप्तान और कोच), मीडिया के प्रतिनिधियों के अलावा प्रशंसकों का मतदान शामिल होता है।

सविता ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारतीय गोलकीपर 2023 में शानदार लय में रही है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों से लेकर हांग्झोउ एशियाई खेलों में उन्होंने लगातार प्रभावित किया।

वर्ष का गोलकीपर पुरस्कार का मतलब मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं: सविता

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने गुरुवार को कहा कि लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुने जाने का मतलब है कि वह सही दिशा में आगे बढ़ रही है।सविता को मंगलवार को लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया।

हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सविता ने कहा,‘‘यह पुरस्कार मेरे लिए सकारात्मक ऊर्जा का काम करेगा। इससे यह पुष्टि हो गई है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं।’’उन्होंने कहा,‘‘टीम ने इस साल अच्छी फार्म बरकरार रखी है। अब हम 2024 की तरफ बढ़ रहे हैं और मेरा लक्ष्य अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर टीम को अगले महीने रांची में होने वाले हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के जरिए ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सर्वश्रेष्ठ मौका देना है।’’

सविता ने अपनी सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया।उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह पुरस्कार पाकर अभिभूत हूं। इस यात्रा में मैं अकेली नहीं हूं। इसमें पूरी टीम का योगदान है और इसलिए यह पुरस्कार मैं अपनी टीम को समर्पित करती हूं।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख