जब सेरेना विलियम्स ने खाया 'डॉग फुड'...

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2016 (11:58 IST)
रोम। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स रोम के एक होटल में डॉग फुड (कुत्तों वाला खाना) खा लिया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
 
34 वर्षीय सेरेना ने स्नैपचेट वीडियो के जरिए पोस्ट कर बताया कि अपने पप के लिए तैयार किया गया खाना वाकई में उनके लिए अच्छा नहीं था। एक वीडियो में उन्होंने इस बात की भी सफाई दी कि क्यों उन्होंने डॉगी रूम सर्विस से मंगाए इस खाने को चखने का निर्णय लिया। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह खाना अच्छा दिख रहा था लेकिन उनका यह निर्णय उन्हीं पर भारी पड़ा।
 
सेरेना ने अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर कहा कि उनके पास मेरे कुत्ते के लिए यह मेनू है, क्योंकि मैं 'चिप' (पप) अपना खाना भूल गई थी। यह डिश 15 से 18 यूरो प्रति प्लेट है। इस मेनू में सूप और अन्य डिशेज हैं, जो अच्छे लग रहे हैं तो मैंने सोचा कि क्यों न मैं इसे चखूं? इसलिए मैंने उसके लिए सालमोन और चावल ऑर्डर किया है, क्योंकि मुझे लगा कि मैं वह खा सकूंगी। सेरेना ने उस खाने की डिश का भी फोटो लिया।
 
इसके बाद उन्होंने कहा कि यह है वह डिश। यह अच्छी दिख रही है और मैं इसे खाने जा रही हूं इसलिए मैंने एक पूरा चम्मच खाया। सेरेना ने बाद में कहा कि कुछ दिनों पहले ही उनका पेट खराब था।
 
उन्होंने कहा कि अब 2 घंटे बाद होने वाली बात करते हैं... मैं दौड़कर टॉयलेट जाती हूं और...। सेरेना ने कहा कि उन्होंने कुत्तों का खाना चखा जिसका स्वाद हाउस क्लीनर की तरह है। कुछ देर बाद सेरेना ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे ज्यादा बीमार लग रही थीं। (वार्ता) 
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख