सेरेना विलियम्स पहुंचीं 'फ्रेंच ओपन' के सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 2 जून 2016 (23:37 IST)
पेरिस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने पहला सेट हारने के झटके से उबरते हुए कजाखस्तान की यूलिया पुतिनसेवा को गुरुवार को 5-7, 6-4, 6-1 से रौंदकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


          
सेरेना का यह मुकाबला जीतने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा। शीर्ष वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने निर्णायक सेट में अपना रुतबा दिखाते हुए  5-0 की बढ़त बनाई और 6-1 से यह सेट तथा मैच समाप्त कर दिया। यूलिया ने पहला सेट 7-5 से जीतकर सेरेना को चौंका दिया लेकिन सेरेना ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए इसे 6-4 से जीत लिया।
          
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने जैसे ही अपनी लय हासिल की तो फिर उन्हें रोकना यूलिया के लिए असंभव हो गया। मैच के दौरान बारिश से कुछ देर के लिए  बाधा भी पड़ी। निर्णायक सेट में सेरेना ने लगातार पांच गेम जीते और 5-0 की बढ़त बनाकर विपक्षी खिलाड़ी का संघर्ष समाप्त कर दिया। 
          
सेरेना ने मैच में 36 विनर्स लगाए  और 14 में से छह ब्रेक अंकों को भुनाया जबकि यूलिया ने 18 विनर्स लगाए  और आठ में से चार ब्रेक अंकों को भुनाया। सेरेना का सेमीफाइनल में हालैंड की किकी बर्टेंस के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड की तिमिया बासिंस्ज्की को लगातार सेटों में 7-5, 6-2 से हराया।
        
महिला एकल वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल चौथी सीड स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा और ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर के बीच खेला जाएगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख