US Open के तीसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स, फर्नांडीज और सकारी बाहर

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (18:37 IST)
न्यूयॉर्क: सेरेना विलियम्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन 2021 की उपविजेता लेला फर्नांडीज और सेमीफाइनलिस्ट मारिया सक्कारी दूसरे दौर से बाहर हो गई।

यूएस ओपन के बाद सन्यास लेने के संकेत दे चुकी 40 वर्षीय सेरेना ने दूसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटेविट को 7-6 (4), 2-6, 6-2 से हराया। इससे यह तय हो गया कि वह कम से कम अभी एक मैच और खेलेंगी।

महिला एकल में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का बाहर होना जारी रहा। पिछली दो चैंपियन नाओमी ओसाका और एम्मा राडुकानू पहले ही बाहर हो चुकी हैं और अब इस सूची में फर्नांडीज और सक्कारी का नाम भी जुड़ गया है।

सक्कारी को दूसरे दौर में चीन के वांग शियू ने 3-6, 7-5, 7-5 से हराया जबकि एक साल पहले फाइनल में राडुकानू से हारने वाली 14वीं वरीय फर्नांडीज को ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने 6-3, 7-6 (3) से पराजित किया।

पुरुषों के वर्ग में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मर्रे ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके अमेरिका के एमिलियो नवा को 5-7, 6-3, 6-1, 6-0 से हराया। उनका अगला मुकाबला अब 13वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बैरेट्टिनी से होगा।

एक अन्य मैच में निक किर्गियोस ने फ्रांस के बेंजामिन बोन्जी को 7-6 (3), 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी।
महिला एकल में ओन्स जबूर ने 1985 के चैंपियन हाना मांडलिकोवा की बेटी एलिजाबेथ मांडलिक पर 7-5, 6-2 से जीत दर्ज की। अब वह 31वें नंबर की अमेरिकी शेल्बी रोजर्स से भिड़ेंगी जिन्होंने विक्टोरिया कुजमोवा को 7-5, 6-1 से हराया।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख