सेरेना विलियम्स बनी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:44 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका की सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की बदौलत सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं जबकि भारत की सानिया मिर्जा महिला युगल में 5 स्थान गिरकर 7वें नंबर पर खिसक गई हैं।
 
सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को फाइनल में पराजित कर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता, जो उनका 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब था। सेरेना ने इसके साथ ही जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर आधुनिक युग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
 
35 वर्षीय सेरेना को इस खिताबी जीत से एक स्थान का फायदा हुआ और वे जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को अपदस्थ कर विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर वन बन गई हैं। केर्बर एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। 
ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में हारने वाली वीनस विलियम्स को 6 स्थान का फायदा हुआ है और वे 11वें नंबर पर आ गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा 2 स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। सिमोना हालेप का चौथा स्थान बरकरार है।
 
नए साल की शुरुआत नंबर एक से करने वाली सनिया 2017 के पहले महीने की समाप्ति तक 7वें नंबर पर खिसक गई हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले सानिया विश्व रैंकिंग में नंबर 2 थीं और अब वे 7वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सानिया और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा की चौथी सीड जोड़ी को महिला युगल के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
 
सानिया हालांकि मिश्रित युगल के फाइनल तक पहुंची थीं लेकिन रैंकिंग में महिला युगल के प्रदर्शन को ही ध्यान में रखा जाता है। सानिया की जोड़ीदार स्ट्राइकोवा 5 स्थान के सुधार के साथ अब 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं। सनिया की पूर्व जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और अब वे 8वें स्थान पर खिसक गई हैं।
 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल का खिताब जीतने वाली अमेरिका बेथानी माटेक सैंड्स का नंबर एक स्थान बना हुआ है जबकि उनकी जोड़ीदार लूसी सफारोवा 6 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख