जीका वायरस से सेरेना विलियम्स चिंतित

Webdunia
रविवार, 29 मई 2016 (20:26 IST)
पेरिस। अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का मानना है कि ओलंपिक से पहले रियो शहर में जीका वायरस का खतरा गंभीर चिंता का विषय है। सेरेना ने यहां शनिवार रात मैच समाप्ति के बाद कहा कि जीका वायरस को लेकर कई तरह की बातें मेरे दिमाग में चल रही है। मैं वहां पूरी तरह से सुरक्षित होकर जाना चाहूंगी।
करीब 150 अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने जीका वायरस के फैलाव से बचने में मदद के लिए अगस्त में होने वाले खेलों को कहीं और आयोजित करने या इनमें देरी कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को हस्ताक्षर करके पत्र लिखा है। 
       
लेकिन डब्ल्यूएचओ ने उनकी मांग को खारिज करते हुए कहा कि इससे जीका के वायरस के फैलाव पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। रियो में टेनिस स्पर्धा से कई खिलाडियों ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है, हालांकि यह स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं के कारण नहीं है। 
 
अमेरिका के 17वीं रैंकिंग के जॉन इस्नर, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक तिएम, विश्व के 22वें नंबर के ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच, स्पेन के अनुभव फेलिसियानो लोपेज ने घोषणा कर दी है कि वे रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे।
        
हालांकि विश्व के नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा है कि ओलंपिक रद्द करने या इसे कहीं और आयोजित कराने की बात करना अवास्तविक है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ओलंपिक खेलों को रद्द करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। मेरा मतलब है कि कई एथलीट और लोग पहले से ही इसके लिए योजना बना चुके हैं।
 
जोकोविच ने कहा कि निश्चित रुप से हमारे अंदर कुछ समझ होनी चाहिए कि स्वास्थ्य वहां रह रहे लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। लेकिन हमें सिर्फ रियो जा रहे लोगों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। वहां रह रहे लोगों के बारे आप क्या जानते हो। उनके बारे में आप ज्यादा बात नहीं कर रहे। इसलिए मुझे लगता है कि हमें सही फैसला करने के लिए अलग दृष्टिकोण से देखना चाहिए। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट

अगला लेख