शारापोवा को मैड्रिड ओपन में मिला वाइल्डकार्ड

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (14:41 IST)
बार्सिलोना। फिलहाल डोप के आरोप में प्रतिबंध झेल रही पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा को मई में मैड्रिड ओपन में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है और इसके लिए उन्हें वाइल्डकार्ड भी दिया गया है।
 
शारापोवा पर 15 महीने का प्रतिबंध समाप्त होने के 2 सप्ताह बाद मैड्रिड ओपन खेला जाना है, ऐसे में रूसी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकती हैं। शारापोवा को प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। उन्होंने स्वयं इस बात को स्वीकारा था, हालांकि सफाई दी थी कि उन्होंने ऐसा जान-बूझकर नहीं किया था। 
 
टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि 5 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता को 5 मई से शुरू होने वाले मैड्रिड ओपन के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया है। निलंबन के बाद यह शारापोवा का दूसरा टूर्नामेंट होगा। वे इससे पहले अप्रैल में स्टटगार्ट ग्रां प्री में हिस्सा लेंगी। 
 
मैड्रिड ओपन के निदेशक मानोलो संताना ने कहा कि शारापोवा से इस टूर्नामेंट में खेलने की अपील की गई है। वे पिछले 15 सालों में यहां खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में रही हैं और जीती भी हैं। हमें उम्मीद है कि वह हमेशा की तरह मैड्रिड में भी अच्छा खेलेंगी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख