Covid-19 को मात देकर वायरस के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं निशानेबाज समरेश जंग

Webdunia
बुधवार, 24 जून 2020 (17:30 IST)
नई दिल्ली। चैंपियन निशानेबाज समरेश जंग अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उनका घर ‘मिनी-अस्पताल’ बन गया। पिस्टल और निशानेबाजी से संबंधित सभी अन्य उपकरण एक कॉर्नर में रख दिए गए और इनकी जगह पैरासीटामोल, ऑक्सीजन मॉनिटरिंग मशीन और कांसनट्रेटर (सांस से संबंधित बीमारियों वाले मरीजों को ऑक्सीजन देने वाली मशीन) ने ले ली। 
 
और अब जंग निशानेबाजी के गुर साझा करने के अलावा कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने उसी सकारात्मक रवैये और दृढ़निश्चय से इस बीमारी को हराया जिसकी बदौलत वह शीर्ष पिस्टल निशानेबाज बने थे जिससे उनका नाम ‘गोल्फफिंगर’ पड़ा था। जंग ने साक्षात्कार में कहा, ‘वही चीजें बता रहा हूं जो करनी चाहिए और जो नहीं करनी चाहिए, जिनके बारे में मैं जानता हूं और जिनको भी मैं जानता हूं, उन्हें मैं यह संदेश दे रहा हूं।’ 
 
उनका बड़ा घर है जिसमें काफी कमरे हैं और कई टॉयलेट हैं जिससे उन्हें इस वायरस पर विजय प्राप्त करने में मदद मिली। वह अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। जब तक संबंधित अधिकारियों ने उन्हें 22 जून को मंजूरी प्रमाणपत्र नहीं दे दिया तब तक वे घर में पृथकवास में रहे। मेलबर्न 2006 राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण सहित सात पदक जीतने वाले 50 साल के पिस्टल निशानेबाज के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रही। वह चुनौतियां का सामना करने के आदी हैं लेकिन जंग ने कहा, ‘लेकिन यह बहुत ही अलग थी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव होने का पता चला है, वे घबराए नहीं, लेकिन साथ ही इसे हल्के में नहीं लें। यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें संक्रमण नहीं होगा। आपको काफी सतर्क रहना होगा।’ जंग अब राष्ट्रीय पिस्टल टीम के कोच हैं, उन्होंने कहा कि जब वह पांच जून को कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए तो उनका लक्ष्य खुद को नकारात्मकता से दूर रखना रहा। 
 
उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने इन सभी वाट्सएप संदेशों और टीवी से दूर रखने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान कुछ दिन काफी मुश्किल रहे, लेकिन मैं सकारात्मक बना रहा।’ उनके परिवार के चार सदस्यों ने घर में खुद को अलग रखा जबकि दो को विशेष कोविड सुविधाओं में जाना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ कमरे और टायलेट हैं जिसे हम अलग अलग इस्तेमाल कर सके। कुछ को उन सदस्यों ने इस्तेमाल किया जो इस वायरस से संक्रमित नहीं थे।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख