नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों ने कजाखस्तान के कारागंडा में रविवार को संपन्न हुए गालिम ज्हार्यलगापोव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में 3 स्वर्ण पदक, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीते।
किंग्स कप के 3 बार स्वर्ण पदक विजेता और रेलवे के मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन के श्याम कुमार (49 किग्रा), विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी नमन तंवर (91 किग्रा) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक भार वर्ग) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही 19 साल के तंवर को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का भी खिताब दिया गया।
राष्ट्रीय चैंपियन मनीष कौशिक (60 किग्रा) को रजत पदक मिला तो वहीं राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। जांगड़ा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस भार वर्ग में खेल रहे थे। (भाषा)