'एशियाई शतरंज' में नारायणन को बढ़त

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2016 (22:52 IST)
नई दिल्ली। ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन ने राजदीप सरकार को मंगलवार को पराजित कर एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में एक राउंड शेष रहते 6.5 अंक के साथ एकल बढ़त बना ली। 
          
नारायणन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सरकार को 36 चालों में हरा दिया। सोमवार को संयुक्त बढ़त पर चल रहे ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली और ईरान के इंटरनेशनल मास्टर मौसावी सैयद खलील ने 31 चालों में अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि टॉप सीड अर्जुन कल्याण को पराजित कर दिया। 
अरविंद, कार्तिकेयन, मौसावी और ईरान के निमा जावनबख्त छह अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। लड़कियों के वर्ग में टॉप सीड वैशाली, के प्रियंका और मंगोलिया की यूरिनतुआ यूर्तसेख संयुक्त रूप से बढ़त पर है। तीनों के छह-छह अंक हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख