Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्नेहलता सांघी स्मृति जिला टेबल टेनिस में विशेष और निवा को खिताब

हमें फॉलो करें स्नेहलता सांघी स्मृति जिला टेबल टेनिस में विशेष और निवा को खिताब
, शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (00:06 IST)
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित श्रीमती स्नेहलता सांघी स्मृति जिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में कैडेट बालिक वर्ग का खिताब निवा पाटोदी ने और बालक वर्ग का खिताब विशेष रस्तोगी ने जीत लिया।
 
 
अभय प्रशाल में खेली जा रही स्पर्धा के कैडेट बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबलो मे निवा पाटोदी ने भाग्यश्री दवे को 11-8, 7-11, 11-8, 9-11, 11-6 से पराजित करके खिताब अर्जित किया। सेमीफायनल में निवा ने अनन्या महाजन को 3-1 से एवं भाग्यश्री ने पवी परदेसी को 3-0 से पराजित किया था।
 
कैडेट बालक वर्ग के फायनल मे विशेष रस्तोगी ने मानस उखले को 11-8, 12-10, 8-11, 7-11, 11-6 से परास्त कर खिताब जीत लिया। सेमीफायनल में विशेष ने रिदम गढ़ा को 3-1 से व मानस ने यश दुबे को 3-1 से पराजित किया था।
 
सब जूनियर बालक वर्ग के आंरभिक दौर में भावांश कोठारी ने हितेष अग्रवाल को 3-1 से, यर्थाथ सेठ ने अनुभव काबरा को 3-0 से, प्रथम बडजात्या ने आर्यन स्वर्णकार को 3-1 से, चैतन्य करोडे ने कुणाल शर्मा को 3-0 से, प्रियांषु बसेर ने ईशान मंत्री को 3-1 से पराजित करके अगले दौरे में प्रवेष कर लिया।
 
स्पर्धा का शुभारंभ सांघी ब्रदर्स के डायरेक्टर (वित्त) रवीश बाफना के मुख्य अतिथ्य व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी की अध्यक्षता में हुआ।

इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष आलोक खरे, सचिव नीलेश वेद, गौरव पटेल उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत शिरीष भागवत, नीलेश परदेसी ने किया। कार्यक्रम का संचालन गगन चंद्रावत ने किया तथा आभार प्रशांत व्यास ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूजा ढांडा ने रचा इतिहास, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक