Hanuman Chalisa

दक्षिण कोरिया का कमाल का खेल, भारत को बराबरी पर रोका

भारत बनाम दक्षिण कोरिया मैच 2-2 से रहा ड्रा

WD Sports Desk
गुरुवार, 4 सितम्बर 2025 (12:08 IST)
भारतीय पुरुष हॉकी टीम और कोरिया के बीच हीरो पुरुष एशिया कप राजगीर बिहार 2025 के अपने पहले सुपर 4 मैच बुधवार को 2-2 से ड्रॉ रहा।भारतीय टीम के लिए हार्दिक सिंह (8वें मिनट) और मंदीप सिंह (53वें मिनट) ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए जिहुन यांग (12वें मिनट) और ह्योनहोंग किम (14वें मिनट) ने गोल किए।

बारिश के कारण मैच थोड़ी देरी से शुरू हुआ। भारत ने गीली परिस्थितियों में कई सर्कल एंट्री और गोल पर सकारात्मक हमलों के साथ शानदार शुरुआत की। उन्होंने क्रमशः दूसरे और सातवें मिनट में दो शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए, लेकिन गोल करने में विफल रहे। आठवें मिनट में, सुखजीत सिंह ने मिडफील्ड में गेंद हासिल की और हार्दिक सिंह (आठवें मिनट) में कोरियाई बैकलाइन को चकमा और गोलकीपर को छकाते हुए भारतीय टीम के लिए पहला गोल दागा।

इसके बाद दक्षिण कोरिया ने लगातार दो गोल दागकर मुकाबले में बढ़त हासिल कर ली। 12वें मिनट में, सर्कल के अंदर जुगराज सिंह द्वारा किए गए फ़ाउल के कारण कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला। जिहुन यांग (12वें मिनट) में एक शक्तिशाली शॉट लगाकर बराबरी का गोल दागा। दो मिनट बाद, कोरिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे ह्योनहोंग किम (14वें मिनट) के ड्रैगफ्लिक ने सफलतापूर्वक गोल में बदलकर बढ़त बना ली।

दूसरा क्वार्टर दोनों टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें भारत लगातार गोल पर हमला करता रहा, लेकिन दक्षिण कोरिया की रक्षापंक्ति मजबूत रही। भारत दबाव तो बढ़ा रहा था, लेकिन वह कोरिया की कड़ी मैन-मार्किंग को भेद नहीं पा रहा थे। 22वें मिनट में, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक लंबा पास दिया जो दाहिने किनारे पर खड़े जरमनप्रीत सिंह के पास पहुंचा, लेकिन उनके नजदीकी पोस्ट की ओर लगाए गए कोणीय शॉट को कोरियाई गोलकीपर ने रोक दिया।

56वें मिनट में अभिषेक ने सुखजीत सिंह के लिए एक मौका बनाया, लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट से बाल-बाल बच गया और दोनों टीमों ने चार क्वार्टर के बेहद कड़े मुकाबले के बाद बराबरी पर छूटने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।भारतीय टीम अगले मैच में गुरुवार को मलेशिया से भिड़ेगी। (एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख