दिसंबर में शुरू होगी महिला 'बिग बैश' लीग

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2016 (23:15 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई लीग 'बिग बैश' लीग के पिछले संस्करण की सफलता के बाद अब इस लीग में महिला वर्ग के टूर्नामेंट महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की भी शुरुआत की जा रही है और इसका आयोजन इस वर्ष दिसंबर में होगा।
          
टूर्नामेंट की शुरुआत 10 और 11 दिसंबर को छह मैचों के साथ होगी। प्रत्येक टीम के कम से कम दो मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिनमें सेमीफाइनल तथा फाइनल शामिल हैं। महिला बिग बैश का उद्घाटन 20 दिसंबर से शुरू हो रहे पुरुषों की बिग बैश लीग (बीबीएल) से पहले होगा और डब्ल्यूबीबीएल के 14 मैच बीबीएल के मैचों के समानान्तर ही खेले जाएंगे। 
         
एडिलेड नए वर्ष की शुरुआत में होने वाले मुकाबलों की मेजबानी करेगा जबकि बॉक्सिंग डे में डब्ल्यूबीबीएल के दो मैच और बीबीएल का एक मुकाबला खेला जाएगा। डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल के सेमीफाइनल्स मुकाबले 24 और 25 जनवरी को जबकि फाइनल्स मुकाबले 28 जनवरी को आयोजित होंगे।         
         
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकेना ने कहा, हमारा लक्ष्य क्रिकेट प्रशंसकों को खेल का लुत्फ उठाने के ज्यादा से ज्यादा विकल्प मुहैया कराना है। हम 'एक क्लब दो टीम' की मानसिकता के साथ महिला और पुरुष लीग का आयोजन कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि यह अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगा। बीबीएल के पिछले सत्र की सफलता काफी उत्साहजनक रही थी जिसके बाद हमने डब्ल्यूबीबीएल को शुरू करने का निर्णय लिया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख