वावरिंका जीते, कोंता पहले राउंड में बाहर

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (21:26 IST)
पेरिस। वर्ष 2015 के चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि सातवीं वरीयता  प्राप्त ब्रिटेन की योहाना कोंता पहले राउंड के एक और उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं।
 
वावरिंका ने स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक को लगातार सेटों में 6-2, 7-6, 6-3 से हराया। वर्ष 2015 में यहां चैंपियन रहे वावरिंका को दूसरे सेट में कुछ चुनौती मिली लेकिन उन्होंने इस सेट का टाइब्रेकर 8-6 से जीत लिया। वावरिंका का अगला मुकाबला यूक्रेन के अलेक्सांद्र डोलगोपोलोव से होगा।
 
कोंता को गैर वरीयता प्राप्त ताइवान की सीह सू वेई ने तीन सेटों में 1-6, 7-6, 6-4 से हराया। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब कोंता फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर हुई हैं। महिला वर्ग में पहले राउंड का दूसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी बाहर हो गई थीं।
 
पुरुष वर्ग के उलटफेर में नौवीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले राउंड में बाहर हो गए। ज्वेरेव को स्पेन के अनुभवी खिलाड़ी फर्नांडो वेरदास्को ने 6-4, 3-6 ,6-4 ,6-2 से हराया। ज्वेरेव ने हाल में विश्व के नंबर दो खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर इटेलियन ओपन का खिताब जीता था, लेकिन यहां उनकी चुनौती पहले ही दौर में टूट गई।
 
दक्षिण कोरिया के चुंग ह्यून ने 27वीं सीड अमेरिका के सैम क्वेरी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। आस्ट्रेलिया के बैडबॉय के नाम से मशहूर और 18वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 20 एस और 40 विनर्स लगाते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली।
 
अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने हमवतन गुइडो पेला को 6-2, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। डेल पोत्रो ने मैच में 13 एस और 33 विनर्स लगाए। डेल पोत्रो का 2012 के क्वार्टरफाइनल में रोजर फेडरर से हारने के बाद रोलां गैरों में यह पहला मैच था।
 
पांचवीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने कजाखिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 6-4, 6-3 से हराया। इटालियन ओपन चैंपियन स्वीतोलीना 2015 में फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं। उनका दूसरे दौर में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से मुकाबला होगा। पिरोनकोवा ने जर्मनी की मोना बार्थेल को 6-0, 6-4 से हराया। (वार्ता) (Photo courtesy: Twitter)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

अगला लेख