स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों से प्रभावित नहीं हो सकता है रेफरी : अरुमुगन

Webdunia
सोमवार, 18 मई 2020 (19:33 IST)
नई दिल्ली। लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच 2011 में कोलकाता में खेले गए फीफा मैत्री फुटबॉल मैच में रेफरी रहे भारत के रोवान अरुमुगन ने कहा कि एक रेफरी स्टार खिलाड़ियों से प्रभावित नहीं हो सकता है। 
 
इस फीफा रेफरी ने साल्टलेक स्टेडियम में खेले गए उस मैच को अपना सबसे यादगार मैच करार दिया। अरुमुगन ने कहा कि दिग्गज खिलाड़ियों से प्रभावित नहीं होना ही महत्वपूर्ण है। यही वह मैच था जब मेसी ने पहली बार अर्जेंटीना की कप्तानी की थी। 
 
उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट से कहा, ‘वह मेरे लिए सबसे यादगार मैच था। गौतम सर (कर्नल गौतम कार-सेवानिवृत) और रवि सर (रवि शंकर) ने मुझसे इसे एक अन्य मैच की तरह लेने के लिए कहा था।’ 
 
अरुमुगन ने कहा, ‘मुझे गौतम सर की बात आज भी याद है। उन्होंने कहा था कि स्टार खिलाड़ियों के प्रभाव में नहीं आना है क्योंकि आखिर में तुम एक रेफरी हो। वे लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया हो सकते हैं लेकिन मैदान के बॉस तुम हो। वैसा ही करना जैसा घरेलू मैचों में करते हो।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख