Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेलों में बच्चों की प्रगति में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : बबीता फोगाट

हमें फॉलो करें खेलों में बच्चों की प्रगति में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है : बबीता फोगाट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (23:25 IST)
इंदौर। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट ने कहा कि खेलों में बच्चों की प्रगति में माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे पूर्ण भरोसे के साथ सहयोग करते है, लेकिन इसके बदले हमें स्वयं कड़ी मेहनत करनी होती है।

दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 1 जुलाई से ई-पाठशाला शुरू की है, जिसका उद्देश्य उभरते पहलवानों को ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधा प्रदान करना है। साई प्रतिदिन देश के आउट स्टेंडिंग पहलवानों को ई-पाठशाला में वक्ताओं के रूप में आमंत्रित करती है ताकि युवा पहलवान उनके अनुभवों से कुछ सीख सकें। गुरुवार के प्रशिक्षण सत्र में बबीता फोगाट थी, जिन्होंने उक्त विचार व्यक्त किए।

भारतीय महिला कुश्ती टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने बताया की जूम ई-पाठशाला में बबीता के आने की खबर से अचानक फैंस की संख्या बढ़ गई। बबीता अब राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं, लेकिन यहां वह एक कुश्ती खिलाड़ी होने के साथ जुड़ी हुई थीं, जहां वे युवा पहलवानों को पूरे समय प्रोत्साहित करती रहीं।
webdunia
बबीता ने बच्चों को कड़ी मेहनत की महत्ता को समझाते हुए बताया की किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में अपनी मंजिल व लक्ष्य पाने के लिए संघर्ष का सहारा लेना ही पड़ता है।

उन्होंने ई-पाठशाला के अंत मे इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान व रेलवे कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई और कुलदीप मलिक को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें लंबे समय तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में इनसे प्रशिक्षण लेने का एक अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ।
webdunia

बबीता ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने कोचो की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि गुरु शिष्यों के साथ जिस तरह स्नेह और ईमानदारी से कार्य करते हैं, उसी तरह शिष्यों को भी अपने कुश्ती खेल धर्म के अनुसार उनका सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने सोनीपत साई सेंटर की निदेशक ललिता शर्मा को भी धन्यवाद दिया। उनके प्रयासों के बाद ई-पाठशाला मंच के माध्यम से युवा पहलवान देश के अनुभवी खिलाड़ियों और कोचों के तकनीकी कौशल का लाभ उठा रहे हैं। यही नहीं, वे इस बातचीत के माध्यम से अपने तकनीकी और संपूर्ण खेल में सुधार भी कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EngvsWI : होल्डर और गैब्रियल की कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लैंड 204 रनों पर ढेर, वेस्टइंडीज 57/1