स्टार्म क्वींस ने जीता महिला कबड्डी खिताब

Webdunia
रविवार, 31 जुलाई 2016 (22:38 IST)
हैदराबाद। स्टार्म क्वींस ने रोमांचक उतार-चढ़ाव वाले अंतिम दो मिनटों की कशमकश में फायर बर्ड्स को रविवार को 24-23 से मात देकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में महिला कबड्डी चैलेंज का खिताब जीत लिया। 
            
यहां गाची बावली स्टेडियम में रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा मुकाबला स्टार्म क्वींस ने अंतिम 30 सेकेंड की रेड में जीत लिया। स्टार्म क्वींस मैच में डेढ़ मिनट का समय शेष रहते 22-20 की बढ़त के साथ जीत की तरफ अग्रसर थी कि रिंजू के की जबरदस्त रेड ने फायर बर्ड्स को तीन अंक दिला दिए। 
           
फायर बर्ड्स की टीम ने इसके साथ ही आलआउट हासिल कर लिया और 23-22 की बढ़त बना ली लेकिन स्टार्म क्वींस की टीम आलआउट होते ही एक झटके में वापस कोर्ट पर लौटी और उसकी कप्तान तेजस्विनी बाई ने अंतिम 30 सेकंड की रेड में दो अंक हासिल कर लिए  और मात्र एक अंक के अंतर से खिताब जीत लिया।
 
इस रेड के साथ ही स्टार्म क्वींस की खिलाड़ी खुशी से उछल पड़ीं जबकि फायर बर्ड्स की खिलाड़ी अंतिम समय की गलती से बेहद निराश हो गईं कि उनके हाथ में खिताब आते आते फिसल गया। यदि फायर बर्ड्स ने थोड़ा भी ध्यान रखा होता तो महिला कबड्डी चैलेंज का पहला खिताब उनकी झोली में आ सकता था।
 
खिताबी मुकाबले का पहला हाफ धीमा रहा और शुरुआती चार रेड में दोनों ही टीमें कोई अंक हासिल नहीं कर सकीं। फायर बर्ड्स ने पहला अंक बनाया जबकि साक्षी कुमारी ने शानदार रेड से चार अंक लेकर स्टार्म क्वींस का खाता खोला। पहला हाफ समाप्त होने तक फायर बर्ड्स की टीम 10-8 से आगे थी लेकिन स्टार्म क्वींस ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए  15-11 की बढ़त बना ली। 
             
मैच में आठ मिनट शेष रहते स्टार्म क्वींस ने फायर बर्ड्स को आल आउट किया और 18-12 की बढ़त बना ली। उन्होंने इस बढ़त को मजबूत करते हुए  22-15 पहुंचा दिया। फायर बर्ड्स ने हिम्मत नहीं हारी और स्कोर को घटाकर 20-22 पर ला दिया। मैच अब रोमांच की चरम सीमा पर पहुंच गया था। रिंजू के इस शानदार रेड ने स्कोर 23-22 किया और फायर बर्ड्स को इसके बाद आलआउट मिल गया। 
              
फायर र्बड्स की खिलाड़ियों को लगा कि बस खिताब उनकी झोली में आ गया है और यही अति आत्मविश्वास उन्हें ले डूबा। स्टार्म क्वींस ने मैच समाप्ति के ठीक पहले स्कोर 24-23 कर हारी हुई बाजी पलट गई। स्टार्म क्वींस की स्टार रहीं साक्षी कुमारी जिन्होंने आठ अंक जुटाए जबकि कप्तान तेजस्विनी बाई ने निर्णायक रेड लगाने सहित चार अंक बटोरे। सोनाली इंगले ने भी चार अंक बनाए। फायर र्बड्स की तरफ से रिंजू के ने सात अंक बनाए  लेकिन उनकी इस मेहनत पर अंतिम समय में पानी फिर गया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख