Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आधे दर्जन पहलवान हरा दें बजरंग को', एशियाई खेलों में सीधे एंट्री पर बिफरा यह पहलवान (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bajrang Punia
, बुधवार, 19 जुलाई 2023 (16:12 IST)

अंडर 23 एशियाई चैम्पियन सुजीत कलकल ने बजरंग पूनिया को Asian Games एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने पर IOA की तदर्थ समिति की आलोचना करते हुए कहा है कि ओलंपिक चैम्पियन बनने का सपना देखने वाले अगली पीढी के पहलवानों के साथ यह नाइंसाफी है ।

भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग (65 किलो फ्रीस्टाइल) और विनेश फोगाट (53 किलो ) को 22 और 23 जुलाई को यहां होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल से छूट दे दी ।

अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता कलकल ने कहा कि 65 किलो में कम से कम पांच छह पहलवान हैं जो बजरंग को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल ट्रायल में एक साल पहले बजरंग का सामना किया था जो काफी करीबी मुकाबला था। ट्रायल के दौरान बजरंग को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला जबकि हमने सारे मुकाबले खेले।’’

उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने अमेरिका के जान माइकल डी को 8 . 2 के अंतर से हराया जबकि बजरंग विश्व चैम्पियनशिप में इसी पहलवान से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए थे।उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व चैम्पियनशिप में भी बजरंग को ट्रायल के बिना भेजा गया था।अमेरिकी पहलवान ने उसे 10 . 0 से हराया और मैने उसी अमेरिकी पहलवान को विश्व रैंकिंग सीरिज में 8 . 2 से मात दी।’’

सुजीत ने ट्यूनिस में हुई रैंकिंग सीरिज जीती थी। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहता कि सिर्फ मैं बजरंग को हरा सकता हूं । हमारे भारवर्ग में कम से कम पांच से छह पहलवान ऐसे हैं जो उसे हरा सकते हैं। यही वजह है कि सभी को समान मौका मिलना चाहिये और निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिये।’एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से होंगे।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1983 में विश्व विजेता टीम के सदस्य थे Roger Binny, जन्मदिन पर जानिए खास जानकारी