अजलान शाह कप हॉकी में भारत ने आखिरी क्षणों में खाया गोल, कोरिया से मैच ड्रॉ

Webdunia
रविवार, 24 मार्च 2019 (23:10 IST)
इपोह। मैच जीतने से एक कदम की दूरी पर खड़ी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को यहां आखिरी क्षणों में विपक्षी टीम से गोल खाना महंगा पड़ा और सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में कोरिया के साथ उसका मुकाबला रविवार को यहां 1-1 से ड्रॉ समाप्त हो गया।
 
बारिश के कारण प्रभावित रहे भारत और कोरिया के मैच में पहला क्वार्टर ड्रॉ रहित रहा था, लेकिन मनदीप सिंह ने फिर दूसरे क्वार्टर के 28वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने इस बढ़त को आखिरी समय तक कायम तो रखा लेकिन मैच समाप्ति के आखिरी 59वें मिनट में कोरिया के जांग जोंगहियून ने बराबरी का गोल दाग भारत से जीत छीन ली।
 
भारतीय टीम के पास मनदीप के गोल के बाद भी बढ़त के कई मौके आए, लेकिन उसने मौके गंवाए। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद दूसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया। हालांकि मनदीप ने हाफ टाइम समाप्त होने से दो मिनट पहले गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
 
दोनों टीमों को मैच के पुन: शुरू होने पर पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुए, लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे। हालांकि कोरियाई टीम ने बराबरी के गोल के लिए हरसंभव कोशिश जारी रखी लेकिन गोलकीपर कृष्ण पाठक ने उन्हें रोके रखा।
 
मैच के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर हाथ लगा, लेकिन भारत ने इस पर रेफरल मांगा और वीडियो रेफरी ने विपक्षी टीम को गोल से इंकार कर दिया। 
 
भारत के पास दूसरा गोल करने का मौका तब आया जब कप्तान मनप्रीत सिंह ने दूसरे पोस्ट पर खड़े गुर साहिबजीत सिंह को बेहतरीन पास दिया, लेकिन गुरसाहिबजीत इसे गोल में पहुंचा नहीं सके। 
 
कोरिया को अपने प्रयासों से एक और पेनल्टी कॉर्नर हाथ लगा, लेकिन भारतीय डिफेंस ने इसका बचाव किया और तीसरा क्वार्टर भारत के पक्ष में एक गोल की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। इसके बाद खराब मौसम और तेज़ बारिश के कारण मैच को रोक देना पड़ा और करीब आधे घंटे तक खेल संभव नहीं हो सका। समय समाप्ति से आठ मिनट पूर्व बारिश रुकी और मैच को दोबारा शुरू कराया गया।
 
हालांकि खेल के दोबारा शुरू होने पर कोरियाई खिलाड़ी नई रणनीति और ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरे और लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर जीत लिए, लेकिन भारतीय डिफेंस को भेद नहीं सके। कोरिया ने अपने प्रयास फिर भी जारी रखे और 22 सेकंड के बाद ही उसके प्रयास सफल हुए और जांग ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग दिया और मैच 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुआ। 
 
इससे पिछले ओपनिंग मैच में भारत ने जापान को 2-0 से पराजित किया था। भारत का अब मंगलवार को अगला मैच मेजबान मलेशिया से होगा जिसमें उसे अपनी लय फिर से हासिल करने के लिए जोर लगाना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख