खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहूंगी : सुमित्रा महाजन

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2017 (00:53 IST)
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रौशन करने वाली खेल प्रतिभाओं को लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने इस्पोरा अवार्ड से नवाजा। 
इंदौर स्पोट्र्स राइटर्स एसोसिएशन द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में हुए इस गरीमामय समारोह में मुख्य अतिथि ताई ने हर्षदीप सिंह कपूर (हॉकी), ईशिका शाह (स्नूकर), तितिक्षा मराठे (गोताखोरी), अनुषा कुटुंबले (टेबल टेनिस) तथा भूरु गौड़ (कबड्डी) को अवॉर्ड के साथ ही नकद राशि, प्रशस्ती पत्र व खेल सामग्री से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर टेनिस क्लब के सचिव अनिल धूपर ने की। 
 
इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित उक्त समारोह ताई ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा कि मैं खेल और खिलाड़ी के बढ़ावे के लिए हमेशा तत्पर हूं। मैं जब तक दिल्ली में बैठी हूं इंदौर व प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी या जिस भी खेल संगठन को मदद की आवश्यकता है, उसे हर संभव मदद का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि जब मैं इंदौर में पहली बार पार्षद बनी थी, तभी से खेल मैदानों को बचाने का अभियान शुरू किया था। तब मैं जान गई थी कि खेल के जरिये किस तरह लोगों को एकजुट किया जा सकता है। यही कारण है कि इंदौर से मैं आठ बार सांसद चुनी गई।  
 
ताई ने कहा कि इंदौर ऐसा शहर है जहां खेल पत्रकारिता की परंपरा शुरुआत से रही है और आज भी यह बरकरार है। इंदौर से निकले पत्रकार प्रभाष जोशी भले ही खिलाड़ी नहीं रहे लेकिन उन्होंने खेलों पर जो भी लिखा वह खूब पढ़ा गया। आज भी उनका नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में खेल पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है तथा इस्पोरा ने खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन किया है, वह अनुकरणीय है। 
 
इससे पहले स्वागत भाषण इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी ने दिया। स्वागत जिवराज सिंघी, मिलिंद कनमड़ीकर, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, यादव एजुकेशन के विजयसिंह यादव, जनसंपर्क अधिकारी अरुण कुमार राठौर व सुभाष सातालकर ने किया। संचालन कपीश दुबे व डॉ. विजिया जैन ने किया। आभार इस्पोरा सचिव विकास पांडे ने माना। इस दौरान इस्पोरा के सभी सदस्यों ने ताई को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
 
इस तीसरे इस्पोरा अवार्ड समारोह में ख्यात कमेंटेटर सुशील दोशी, प्रोफेसर सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी के अलावा अनेक खेल संगठनों के पदाधिकारी, खिलाड़ी तथा खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी। ताई ने समारोह के दौरान ही हिंद केसरी रोहित पटेल, विजय चौधरी को सम्मानित भी किया। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख