ओमान अच्छी टीम, लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ देंगे : छेत्री

Webdunia
बुधवार, 10 जून 2015 (23:59 IST)
बेंगलुरु। भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने बुधवार को स्वीकार किया कि ओमान की टीम भारतीय टीम से अच्छी है लेकिन उन्होंने कहा कि 2018 फीफा फुटबॉल विश्व कप के एएफसी क्वालीफिकेशन मुकाबले में जब भारतीय टीम ओमान के विरुद्ध गुरुवार को यहां उतरेगी तो उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं होगा। 
ओमान के खिलाफ भारत की संभावनाओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में छेत्री ने कहा, हम इस बात से अवगत हैं कि हम लोग एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं। ओमान की टीम हमसे बेहतर है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है और सकारात्मक मानसिकता से खेलने की जरूरत है जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी चुनौती मिले। 
 
मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो किसी भी तरह के दबाव या तनाव से दूर हैं। यह हमारे लिए मददगार साबित होगा। छेत्री से जब सैन्य प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रशिक्षण अच्छा था जिसने हमें करीब लाया लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में मीडिया में बात की गई हो और जो निर्णायक साबित हो सकता है। 
 
छेत्री से जब यह पूछा गया कि गोल करने के लिहाज से अच्छा और खराब सत्र उनके लिए मायने रखता है या नहीं तो उन्होंने कहा अगर आप मेरे इस सत्र के आंकड़े देखते हैं तो मैं ईमानदारी से कहूंगा कि यह मेरे लिए मायने रखता है। 
 
सुनील छेत्री ने इस सत्र में 28 मैचों में केवल 11 गोल दागें है। आई लीग के 20 मैचों में केवल दो गोल करना उनके लिए सबसे निराशाजनक रहा। ओमान के कोच पाल ले गुएन ने कहा कि उनकी टीम कल के मैच को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन पिछले दो सालों में भारतीय टीम की प्रगति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
 
मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, इस स्तर पर आप किसी टीम को कम करके नहीं आंक सकते। भारत पिछले दो सालों से अच्छी प्रगति कर रहा है और मुझे उनके अच्छा नहीं खेलने का कोई कारण समझ में नहीं आता है। हमें मजबूती के साथ मैच खेलना होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]